नई दिल्ली. हमारे देश में डिजिटलाइजेशन का तेजी से विकास हो रहा है. यही कारण है कि भारत में लोग ऑनलाइन ट्रांसजैक्शन, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल अब करने लगे हैं. इस कड़ी में अब मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने सिटी बैंक के साथ मिलकर Paytm First क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. बताना चाहते है कि ग्लोबल पेमेंट कंपनी Visa ने अपने नेटवर्क में Paytm Payments Bank को शामिल किया है. अब पेटीएम Visa लिखे हुए डेबिट कार्ड जारी करेगा.
ज्ञात हो कि भारत (India) में तकरीबन 30 करोड़ लोग पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं. पेटीएम के साथ हाथ मिलाकर वीजा कंपनी इस ग्राहक वर्ग को अपने साथ जोड़ना चाहती है. यह भी पढ़े-Paytm.com ने नए साल से पहले शुरू की बंपर सेल, इन चीजों पर 20 हजार रुपये से लेकर 80 पर्सेंट तक मिलेगी छूट
"This is a partnership between two incredible companies" - @vijayshekhar
Introducing the 'Paytm First Credit Card' powered by @Citibank @VISA 💳
More details soon! pic.twitter.com/nGxk6Pqt1N
— Paytm (@Paytm) May 14, 2019
गौरतलब है कि पेटीएम बैंक (Paytm Bank)अभी तक अपने साथ अकाउंट खोलने वाले कस्टमर्स को डिजिटल डेबिट कार्ड्स उपलब्ध करा रहा था. अब ग्राहकों को फिजिकल कार्ड्स भी जारी किए जाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लाइसेंस प्राप्त सात पेमेंट बैंकों में से एक पेटीएम (Paytm), अभी तक RuPay (रूपे) डेबिट कार्ड जारी कर रही थी. पेटीएम (Paytm) पेमेंट्स बैंक आगे भी ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी करती रहेगी.
Paytm First Credit Card, built with Citi Bank. pic.twitter.com/yJXaRapfAA
— Vijay Shekhar (@vijayshekhar) May 14, 2019
बता दें कि पेटीएम बैंक (Paytm Bank)के पास 4.4 करोड़ वर्चुअल सेविंग्स अकाउंट हैं. गौरतलब है कि साल 2016 में नोटबंदी के बाद पेटीएम (Paytm) में रिकॉर्ड सफलता हासिल की. ग्राहकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके बाद कंपनी ने पेटीएम बैंक (Paytm Bank)की शुरुआत की. इसके अलावा पेटीएम मॉल (Paytm Mall)के जरिए लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिलती है.