iPhone 15 for only Rs 15650: आईफोन 15 सिर्फ 15650 रुपये में खरीदने का मौका! बस करना होगा ये काम
अमेजन पर आज यानी 27 सितंबर से Great Indian Festival Sale शुरू हो गई है. इस सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को iPhone 15 को सिर्फ 15650 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है.
iPhone 15 for only Rs 15650: अमेजन पर आज यानी 27 सितंबर से Great Indian Festival Sale शुरू हो गई है. इस सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को iPhone 15 को सिर्फ 15650 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है. हालांकि, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रोडक्ट खरीदने से पहले ऑफर की शर्तें जरूर जांच लें. Amazon पर iPhone 15, 79,600 रुपये में उपलब्ध है. प्लेटफॉर्म इस पर 12% का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 69,900 रुपये रह जाएगी. अगर किसी ग्राहक के पास पुराना Apple iPhone है, तो वह एक्सचेंज में 48,750 रुपये बचा सकता है. इससे फोन की कीमत में 21,150 रुपये तक की कमी आएगी.
वहीं, SBI क्रेडिट कार्ड धारक EMI ट्रांजेक्शन पर 5,500 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत घटकर 15,650 रुपये रह जाएगी. इस कमाल की डील के जरिए अब आप सिर्फ 15650 रुपये में Apple iPhone 15 के मालिक बन सकते हैं.
Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में आप Redmi 12C, Realme Narzo N55, Sumsung Galaxy M04, Redmi A2 और Realme Narzo 50i Prime जैसे शानदार स्मार्टफोन 15000 से कम में खरीद सकते हैं.
बता दें, iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone 15 पर खास डील के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि Apple का हर प्रोडक्ट युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है.