OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R 5G की कीमतें लॉन्च से पहले हुईं लीक, जानिए कितना करना होगा आपको खर्च

वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स कल यानी मंगलवार को भारत में लॉन्च किए जाएंगे. लॉन्च से पहले वनप्लस 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स लीक हुए हैं. एक तरह जहां वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लॉन्च में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है, वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है.

वनप्लस 9 प्रो (Photo Credits: Pete Lau Twitter)

वनप्लस 9 सीरीज (OnePlus 9 Series) के स्मार्टफोन्स कल यानी मंगलवार को भारत (India) में लॉन्च किए जाएंगे. लॉन्च से पहले वनप्लस 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Specifications and Features) लीक हुए हैं. एक तरह जहां वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लॉन्च में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है, वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है. 'जुबीन' नाम के एक लीकस्टर ने ट्विटर पर वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9 आर के कीमतों का खुलासा कर दिया है. वनप्लस 9 आर की कीमत 30,000 रुपये, वनप्लस 9 प्रो की कीमत 50,000 हजार रुपये और वनप्लस 9 की कीमत 42,000 रुपये होगी.

बहरहाल, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि ये कीमतें वैध हैं या नहीं. ऐसे में असली कीमतें जानने के लिए पाठक लॉन्च का इंतजार करें. वनप्लस इंडिया अपने इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत मंगलवार को लॉन्च इवेंट में बताएगा जो शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. यह लॉन्च इवेंट आप वनप्लस इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख पाएंगे. यह भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाला है ये नया फीचर.

वनप्लस इंडिया का ट्वीट-

बहरहाल, पहले लीक हुईं स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, वनप्लस 9 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगी. वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच की फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले होगी. वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसमें 12 जीबी रैम एवं 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा.

वनप्लस 9 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा होगा वहीं वनप्लस 9 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सिस्टम होगा. इसके अलावा वनप्लस 9 प्रो 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लॉन्च होने जा रहे वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के शानदार फीचर्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं.

Share Now

\