साल 2021 में वनप्लस 9 लाइट को 9 और 9 प्रो के साथ किया जाएगा लॉन्च: रिपोर्ट

वनप्लस के बारे में इस वक्त कहा जा रहा है कि यह मार्च में अपने फ्लैगशिप 'वनप्लस 9' सीरीज को लॉन्च कर सकता है, जिसमें वनप्लस 9 और 9 प्रो शामिल होगा, लेकिन अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में सुझाया गया है कि संभवत: वनप्लस 9 लाइट को भी इनके साथ लॉन्च कर दिया जाएगा. वनप्लस 9 लाइट इसके स्थान पर स्नैपड्रैगन 865 के द्वारा संचालित होगा.

वनप्लस (Photo Credits: Twitter)

बीजिंग, 26 दिसंबर: वनप्लस (One Plus) के बारे में इस वक्त कहा जा रहा है कि यह मार्च में अपने फ्लैगशिप 'वनप्लस 9' सीरीज को लॉन्च कर सकता है, जिसमें वनप्लस 9 और 9 प्रो शामिल होगा, लेकिन अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में सुझाया गया है कि संभवत: वनप्लस 9 लाइट को भी इनके साथ लॉन्च कर दिया जाएगा. एंड्रॉयड सेंट्रल (Android Central) की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 9 लाइट में कई सारी चीजें हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 8टी के समान होगी.

इसे 90 हर्ट्ज या 120 हर्ट्ज के एमोलेड डिस्प्ले और 8टी की ही तरह क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाने की बात कही जा रही है. वनप्लस 9 और 9 प्रो को क्वालकम के नवीनतम 5एनएम चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 के साथ लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Google Online Gaming: गूगल अगले साल शामिल करने जा रहा चार स्टेडिया प्रो गेम्स, जानें कीमत

वनप्लस 9 लाइट इसके स्थान पर स्नैपड्रैगन 865 के द्वारा संचालित होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका बैक कवर प्लास्टिक का होगा और फोन में वायरलेस चार्जिग की भी सुविधा होगी.

Share Now

\