One Plus 6T McLaren Edition भारत में लॉन्च, जानें उसकी कीमत और फीचर
'6टी मैक्लारेन एडिसन' (Photo Credit-Twitter)

मुंबई: चीन (China) की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (One Plus) ने 10 जीबी वाली '6टी मैक्लारेन एडिसन' (6T McLaren Edition) फोन को बुधवार को भारत में लांच करने की घोषणा की. इस स्मार्टफोन की कीमत 50,999 रुपये है. फोन के इस खास एडिशन में 256जीबी की इंटरनल मेमोरी है. इसके अलावा इसमें नई चार्जिग प्रणाली भी है जिसे 'रैप चार्ज 30' का नाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: वीवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सिर्फ इतने रुपए में

'6टी मैक्लारेन एडिसन' फोन की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी. वहीं, इसके उपकरण 15 दिसंबर से मिलने शुरू होंगे. इसमें 3,700 एमएच की बैटरी है जिससे मात्र 20 मिनट की चार्जिग करने पर यह पूरे दिन चलेगा. इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग और अन्य एप भी उपलब्ध हैं.