मुंबई: चीन (China) की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (One Plus) ने 10 जीबी वाली '6टी मैक्लारेन एडिसन' (6T McLaren Edition) फोन को बुधवार को भारत में लांच करने की घोषणा की. इस स्मार्टफोन की कीमत 50,999 रुपये है. फोन के इस खास एडिशन में 256जीबी की इंटरनल मेमोरी है. इसके अलावा इसमें नई चार्जिग प्रणाली भी है जिसे 'रैप चार्ज 30' का नाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: वीवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सिर्फ इतने रुपए में
OnePlus 6T McLaren Edition is unveiled in India 🔥🔥😍 The device will be available for open sale starting 15 December across all official online and offline sales channels and will retail at INR 50,999 Pic Credits - @TheMrPhone @oneplus_india @oneplus #oneplusindia #oneplus6t pic.twitter.com/oqTEJUIpvd
— The Phone Talks (@ThePhoneTalks) December 12, 2018
'6टी मैक्लारेन एडिसन' फोन की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी. वहीं, इसके उपकरण 15 दिसंबर से मिलने शुरू होंगे. इसमें 3,700 एमएच की बैटरी है जिससे मात्र 20 मिनट की चार्जिग करने पर यह पूरे दिन चलेगा. इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग और अन्य एप भी उपलब्ध हैं.