भारत में 10,399 रुपये का Nokia 2.4 स्मार्टफोन लॉन्च

एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत में लॉन्च किया है.

भारत में 10,399 रुपये का Nokia 2.4 स्मार्टफोन लॉन्च
मोबाइल फोन (Photo Credits Pixabay)

नई दिल्ली, 26 नवंबर: एचएमडी ग्लोबल (MHD Global) के स्वामित्व वाली हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत (India) में लॉन्च किया है. नोकिया 2.4 में डस्क (dusk), फजॉर्ड (Fazord) और चारकोल (Charcoal) जैसे कलर ऑप्शन होंगे और यह इस गुरुवार से नोकिया डॉट कॉम/फोन्स पर ऑनलाइन और रिटेल आउटलेट्स (retail outlets), फ्लिपकार्ट (Flipkart), एमेजॉन (Amazon) पर 4 दिसंबर से उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस (HD plus) (720बाय 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है. इस फोन की साइज 165.85बाय76.30बाय8.69 मिमी है और वजन 189 ग्राम है.

फोन में 3जीबी रैम (3 GB ram) और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट, सनमीत सिंह कोचर (Sanmit Singh Kochar) ने एक बयान में कहा, "हमने नाइट मोड और पोट्र्रेट मोड के साथ एआई कैमरा जैसे हाई-एंड फीचर्स को शामिल किया है. बड़ी स्क्रीन और अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है, साथ ही एक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है."

यह भी पढ़े:  Nokia Smartphones: नोकिया ने लॉन्च किए दो नए किफायती स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत.

स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी का प्राइमरी सेंसर एफ/2.2 लेंस और 2एमपी (MP) डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में भी 5एमपी का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है. इसके अलावा नोकिया 2.4 में 4,500एमएएच (MAH) की बैटरी है.

कंपनी के मुताबिक, जियो उपयोग करने वाले नोकिया 2.4 के ग्राहकों को 3,550 रुपये का लाभ मिलेगा. इसमें 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर 2,000 रुपये का तत्काल कैशबैक और पार्टनर्स से 1,550 रुपये का वाउचर मिलेगा.


संबंधित खबरें

Nokia launches New 5G Smartphone: नोकिया ने भारत में 11जीबी रैम के साथ नया 5जी स्मार्टफोन 'जी42' किया लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Vs Nokia: ओप्‍पो को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, नोकिया को देना होगा बिक्री का 23 प्रतिशत

मोबाइल गेम्स की लत में करोड़ों फंसे, 2025 तक भारत होगा सात अरब डॉलर का बाजार

चेन्नई स्थित Nokia की फैक्ट्री में बन रहे अब लेटेस्ट 5G गियर

\