सावधान! इस तरीके से हैक हो सकता है आपका whatsapp, सिक्योरिटी अथॉरिटी ने जारी किया अलर्ट

व्हाट्सएप लगातार फेक न्यूज को लेकर आलोचनाएं झेल रहा है. इससे बचने के लिए व्हाट्सएप द्वारा कई ऐसे नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं जिनसे इन फेक न्यूज पर कुछ लगाम कसी जा सके. लेकिन इसी बीच व्हाट्सएप के सामने एक और नई समस्या खड़ी हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

व्हाट्सएप लगातार फेक न्यूज को लेकर आलोचनाएं झेल रहा है. इससे बचने के लिए व्हाट्सएप द्वारा कई ऐसे नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं, जिनसे इन फेक न्यूज पर कुछ लगाम कसी जा सके. लेकिन इसी बीच व्हाट्सएप के सामने एक और नई समस्या खड़ी हो गई है. यह समस्या व्हाट्सएप के लिए काफी बड़ी और गंभीर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल सरकार ने इजरायल नेशनल साइबर सिक्योरियी अथॉरिटी की ओर से एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट होने की बात कही गई है.

इस रिपोर्ट में हैक का जेडी नेट द्वारा उल्लेख किया गया, जिसमें बताया गया है कि हैकर्स उन्हें ही टार्गेट कर रहे हैं, जिनके पास वॉइसमेल अकाउंट है. बता दें कि वॉयस मेल के जरिए ऑडियो मैसेज भेजे जाते हैं और इसके लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है. रिपोर्ट में लोगों को आगाह करते हुए कहा गया है कि जिन लोगों के पासवर्ड 1234 या 0000 हैं, वे अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें.

रिपोर्ट के मुताबिक हैकर यह प्रोसेस तभी पूरी करता है, जब यूजर अपने फोन से दूर हो और उसके संपर्क में न हो. दरअसल जब आप व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं तो कंपनी वेरिफिकेशन के लिए मैसेज के जरिए एक कोड भेजती है, लेकिन हैकर्स का दावा है कि यदि व्हाट्सएप अकाउंट यूजर फोन के पास में नहीं है तो वेरिफिकेशन मैसेज को रोका जा सकता है और इस तरह दूसरे फोन में भी आपके नंबर से व्हाट्सएप चल सकता है. मैसेज फेल होने पर व्हाट्सएप वॉयस ऑथेंटिकेशन के लिए यूजर को कॉल करता है और वन टाइम पासवर्ड बताता है.

ऐसे में यदि यूजर फोन का जवाब नहीं देता है तो कोड हैकर के वॉयसमेल अकाउंट में चला जाता है और इसी वॉयसमेल का फायदा उठाकर हैकर्स आपके व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं, क्योंकि अधिकतर लोगों के फोन के वॉयसमेल अकाउंट का पिन 0000 या 1234 ही होता है.

इजराइली अथॉरिटी के मुताबिक हाल के दिनों में इस तरह की हैकिंग काफी बढ़ी हैं. यूजर्स अपने वॉयसमेल का पासवर्ड बदलकर इस हैकिंग से बच सकते हैं. यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने वॉयसमेल पासवर्ड कठिन रखें.

Share Now

\