WhatsApp में जल्द जुड़ेगा ये शानदार फीचर, बताएगा कि एक ही मैसेज को कितनी बार किया गया है फॉरवर्ड

दुनिया के सबसे मशहूर सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप से जल्दी ही एक नया और शानदार फीचर जुड़ने वाला है. जिसकी मदद से यह पता लगाना बेहद आसान हो जाएगा कि एक ही मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है.

WhatsApp (Photo Credits: Pixabay)

Facebook के स्वामित्व वाले दुनिया के सबसे मशहूर सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp से जल्दी ही एक नया और शानदार फीचर जुड़ने वाला है. जिसकी मदद से यह पता लगाना बेहद आसान हो जाएगा कि एक ही मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है. बता दें कि पहली बार इस फीचर को मार्च 2019 में एंड्रॉयड बीटा 2.19.80 (Android Beta 2.19.80) में देखा गया था और अब एक भारतीय ट्विटर यूजर ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. दरअसल, फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल ही WhatsApp ने फॉरवर्डिंग लेबल पेश किया था.

इसी साल मार्च महीने में WhatsApp ने Google पर एंड्रॉयड बीटा अपडेट को पेश किया था, जिसमें दो नए फीचर दिए गए थे. पहला फॉरवर्डिंग इंफो (Forwarding Info) और दूसरा फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड (Frequently Forwarded). अब ट्विटर यूजर @beingpunjabi द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, वॉट्सऐप के फॉरवर्ड किए गए मैसेज में तीन विकल्प दिखाई देते हैं. Seen’, ‘Delivered’ और ‘Forwarded, जिसकी मदद से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि एक ही मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है.

हालांकि यह जानने के लिए यूजर्स को मैसेज इंफो सेक्शन में जाना होगा. इसके लिए किसी भेजे गए मैसेज को लंबे समय तक प्रेस करना होगा, फिर WhatsApp चैट विंडो के टॉप पर आई (I) आइकन को चुनना होगा. फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड बीटा चरण में ही है और इस फीचर को अब तक गूगल प्ले अपडेट में रोल आउट भी नहीं किया गया है. बता दें कि इससे पहले WhatsApp बीटा अपडेट में उन मैसेजेस के लिए फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड टैग लागू किया गया था, जिन्हें पांच बार से ज्यादा भेजा गया था. यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समय बिताना अच्छा, इन फंक्शन ने बनाया खास

गौरतलब है कि हाल ही में यह खबर आई थी कि फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp के यूजर्स को मैसेज भेजने और इमेज डॉउनलोड करने में काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि इस समस्या को तुरंत संज्ञान में लेते हुए फेसबुक और वॉट्सऐप में इसे ठीक करने की कोशिश की, लेकिन इसमें 9 घंटे का वक्त लग गया.

Share Now

\