Netflix ने भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया सबसे सस्ता प्लान, महज 199 रुपये हर महीने देकर देखें अपने पसंदीदा शोज
अमेरिका की प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने बुधवार को भारतीय यूजर्स के लिए अब तक का सबसे सस्ता 199 रुपये वाला प्लान लांच किया है. हालांकि यह ऑफर केवल मोबाइल यूजर्स के लिए ही है.
अमेरिका की प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने बुधवार को भारतीय यूजर्स के लिए अब तक का सबसे सस्ता 199 रुपये वाला प्लान लांच किया है. हालांकि यह ऑफर केवल मोबाइल यूजर्स के लिए ही है. भारतीय मार्केट में नेटफ्लिक्स ने अच्छी पकड़ बना ली है. यूजर्स को इस ऐप का कॉन्टेंट बेहद पसंद आ रहे है.
साल के तीसरे क्वार्टर में नेटफ्लिक्स के सस्ते प्लान आने के कयास लगाए जा रहे थे. कंपनी ने हाल ही में कहा था कि कही महीनों के ट्रायल के बाद अब हम भारत में सस्ता मोबाइल स्क्रीन प्लान लॉन्च करने जा रहे हैं. हमारा मानना है कि इस प्लान से हम भारत में नए यूजर्स तक पहुंच पाएगे और भारतीय मार्केट में हमारा बिजनेस भी बढ़ेगा.
नेटफ्लिक्स ने मुंबई में मार्च महीने में प्रायोगिक आधार पर 250 रुपये प्रति माह का प्लान पेश किया था और पिछले सप्ताह इस प्लान को देशभर में लागू करने की योजना का ऐलान किया. यह भी पढ़ें:- नेटफ्लिक्स दिखाएगा थाईलैंड के गुफा बचाव अभियान की कहानी
वहीं बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' की वापसी 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होने जा रही है. इसके अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान भी नेटफ्लिक्स पर आने वाली एक हॉरर सीरिज का सह-निर्माता बनने वाले है. इसलिए नेटफ्लिक्स के पास अपने सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने का इससे अच्छा मौका और नहीं मिलता. हालांकि यूजर्स को 199 वाला प्लान अभी नहीं दिखाई पड़ेगा.
भारत में नेटफ्लिक्स चलाने के लिए करीब सभी यूजर्स को 499 रुपये प्रति माह चुकाने पड़ते है. इस नई योजना के साथ नेटफ्लिक्स अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहा है. दरअसल अमेज़ॅन प्राइम वीडियो का प्लान प्रति वर्ष 999 रुपये या 129 रुपये प्रति माह और हॉटस्टार का प्रति वर्ष 999 रुपये या 299 रुपये प्रति माह से शुरू होता है.