Mitron APP Removed from Google Play Store: मित्रों ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया, TikTok को टक्कर देने से हो रही थी चर्चा

भारतीय वीडियो ऐप Mitron को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया गया है. चीनी एप Tik Tok के टक्कर में Mitron एप को लाँच किया गया था. CNBC TV-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mitron ऐप को गूगल ने रेड फ्लैग्ड और सस्पेंड कर दिया है. इस फैसले की वजह कंपनी ने पॉलिसी के नियमों का उलंघन बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मित्रों एप भारत में बनाया गया है जिसे आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के एक छात्र ने एक महीने पहले बनाया था. लेकिन इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है. कुछ समय बात यह पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी का मित्रों एप निकला. इस एप को प्लेस्टोर (Playstore) पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है.

मित्रों एप (Photo Credits: Google Play Store)

भारतीय वीडियो ऐप Mitron को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया गया है. चीनी एप Tik Tok के टक्कर में Mitron एप को लाँच किया गया था. CNBC TV-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mitron ऐप को गूगल ने रेड फ्लैग्ड और सस्पेंड कर दिया है. इस फैसले की वजह कंपनी ने पॉलिसी के नियमों का उलंघन बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मित्रों एप भारत में बनाया गया है जिसे आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के एक छात्र ने एक महीने पहले बनाया था. लेकिन इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है. कुछ समय बात यह पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी का मित्रों एप निकला. इस एप को प्लेस्टोर (Playstore) पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है.

जिन लोगों को Tik Tok एप नहीं यूज करना था उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन था. भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप Mitron की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही थी. News-18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Mitron ऐप का सोर्स कोड एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी से खरीदा गया है. खरीदे गए कंपनी का नाम म Qboxus बताया जा रहा है. इरफान शेख Qboxus के सीईओ और फाउंडर हैं. उन्होंने कहा है कि सोर्स कोड को पैसे दे कर खरीदा गया है इसलिए इसे खरीदने वाला डेवेलपर आसानी से उपयोग कर सकता है.

शुरुवात में मित्रों को पीएम मोदी के सबसे ज्यादा यूज के जाने वाले शब्द मित्रों से जोड़कर देखा जा रहा था. जिसके बाद लोगों ने बड़े पैमाने पर इस एप को डाउनलोड किया. वहीं चीनी चीजों के बायकॉट की आवाज भी बीच के दिनों में तेजी से उठी थी. जिसके बाद एप के नाम पर लोगों ने इसे स्वदेशी समझ लिया था. फिलहाल मित्रों एप के प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद अब तक उनकी तरफ से कोई मीडिया के लिए बयान जारी नहीं किया गया है.

Share Now

\