माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर हफ्ते भर से ज्यादा समय में दूसरी बार हुआ डाउन, कंपनी के स्टेटस पेज से हुई पुष्टि

ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने गुरुवार को प्लेटफार्म पर लाग इन करने में खुद को असमर्थ पाया. सोशल मीडिया कंपनी को एक हफ्ते से ज्यादा समय में दूसरी बार सेवा में व्यवधान का सामना करना पड़ा है. सेवा में बाधा की पुष्टि ट्विटर के स्टेटस पेज से की गई. ट्विटर को दूसरी बार व्यवधान का सामना करना पड़ा है.

ट्विटर (File Photo)

सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने गुरुवार को प्लेटफार्म पर लाग इन करने में खुद को असमर्थ पाया. अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी को एक हफ्ते से ज्यादा समय में दूसरी बार सेवा में व्यवधान का सामना करना पड़ा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद 2:46 बजे कुछ समस्याओं से गुजर रहा था और ज्यादातर उपयोगकर्ताओं को एक संदेश के जरिए अलर्ट किया गया.

इस संदेश में लॉग ऑन करने की कोशिश के दौरान कहा गया कि 'कुछ तकनीकी रूप से गलत है'. ट्विटर यूजर मीकाएटदिरेटकिआनक्लोडी ने ट्वीट कर पूछा, "क्या ट्विटर डाउन है या सिर्फ मेरा ही हो रहा है." इसके बाद बहुत से उपयोगकर्ताओं ने इसी तरह की समस्या जाहिर की.

यह भी पढ़ें : फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप हुए डाउन, परेशान यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

सेवा में बाधा की पुष्टि ट्विटर के स्टेटस पेज से की गई. इसमें कहा गया कि 'एक्टिव इन्सिडेंट' की वजह से प्लेटफार्म के सामान्य संचालन में बाधा पहुंची. कंपनी को 3 जुलाई को डीएम डिलीवरी और नोटिफि केशन के साथ दिक्कतों के बाद एक हफ्ते से ज्यादा समय में ट्विटर को दूसरी बार व्यवधान का सामना करना पड़ा है.

Share Now

\