Meta Facebook Update: अब बदल जाएगा फेसबुक, अलग अंदाज में नजर आएगी दोस्तों की पोस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Meta Facebook Update: मेटा (Meta) ने अपने फेसबुक न्यूज फीड में बड़ा बदलाव (Facebook Revamping Main Feed) कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार को नए फीचर का ऐलान किया है. Facebook प्लेटफ़ॉर्म अपने मुख्य Home सेक्शन को दो टैब में विभाजित कर रहा है. फेसबुक द्वारा यूजर्स को अधिक मनोरंजक,अनुशंसित सामग्री (Recommended Content) दिखाने के लिए एक बड़े कदम का हिस्सा है. इंस्टाग्राम पर नई शॉर्ट वीडियो पोस्ट रील्स के रूप में शेयर की जाएंगी

फेसबुक में अब आपको Home और Feeds नाम से दो टैब मिलेंगे. यह फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. फेसबुक ओपन करने के बाद आपको होम स्क्रीन नजर आएगी. इस टैब में यूजर्स को रील्स, स्टोरीज और दूसरे पर्सनलाइज्ड कंटेंट देखने को मिलेंगे. वहीं दूसरे टैब में यूजर्स को फ्रेंड्स के पोस्ट, ग्रुप्स, फेसबुक पेज और फेवरेट्स कंटेंट की सूचना मिलेगी.

कंपनी के अनुसार, दोनों टैब में अभी भी विज्ञापन नजर आएंगे और अन्य टैब जो यूजर्स उपयोग करते हैं, जैसे कि फेसबुक वॉच और ग्रुप, वही रहेंगे. टिकटॉक का एल्गोरिद्म यूजर्स के कंटेंट देखने के पैटर्न के मुताबिक उन्हें कंटेंट दिखाता है. फेसबुक की नई सेटिंग में भी यही ऑप्शन मिलेगा.

अपने इसी कदम को फेसबुक के को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने 'डिस्कवरी इंजन' बताया है क्योंकि यह यूजर्स के समय और ध्यान के लिए टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करना चाहता है. नया फ़ीड टैब कुछ यूजर्स के लिए फेसबुक के शॉर्टकट बार में दिखना शुरू हो रहा है और अगले सप्ताह से वैश्विक स्तर पर इसके शुरू होने की उम्मीद है.