Aatma Nirbhar Bharat Innovate Challenge in Social Category : आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज' की घोषणा, सोशल कैटेगरी में Koo App ने मारी बाजी

चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) ने देश को डिजिटल और आत्मनिर्भर ( Aatma Nirbhar Bharat) बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए पिछले महीने 'आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज' ( Aatma Nirbhar Bharat Innovate Challenge) की घोषणा की थी. भारत सरकार ने लोगों को इस चैलेंज के तहत अलग-अलग कैटेगरीज में इंडियन ऐप्स बनाने का मौका दिया था. इस चैलेंज का ग्रैंड फिनाले में सोशल कैटगरी में मेड इन इंडिया ऐप कू (Koo App) ने बाजी मारी है. कू ने सोशल कैटेगरी में भारत सरकार की डिजिटल आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज भारत इनोवेट चैलेंज जीता है.

Koo App ने सोशल कैटेगरी मारी बाजी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) ने देश को डिजिटल और आत्मनिर्भर ( Aatma Nirbhar Bharat) बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए पिछले महीने 'आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज' ( Aatma Nirbhar Bharat Innovate Challenge) की घोषणा की थी. भारत सरकार ने लोगों को इस चैलेंज के तहत अलग-अलग कैटेगरीज में इंडियन ऐप्स बनाने का मौका दिया था. इस चैलेंज का ग्रैंड फिनाले में सोशल कैटगरी में मेड इन इंडिया ऐप कू (Koo App) ने बाजी मारी है. कू ने सोशल कैटेगरी में भारत सरकार की डिजिटल आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज भारत इनोवेट चैलेंज जीता है.

कू ऐप (Koo App) यह वर्तमान में हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु सहित चार भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. Koo App एक दम ट्विटर की तरह है. कू ऐप के उपयोगकर्ताओं को एक लिमिट तक अपने शब्दों के जरिए अपनी बातों को कह सकते हैं. कू ऐप पर यूजर्स 400 शब्दों में अपनी बातें और एक मिनट का वीडियो शेयर कर सकते हैं. मेड इन इंडिया ऐप कू, जिसे गैर-अंग्रेज़ी उपयोगकर्ताओं के लिए भारत के ट्विटर के जवाब के रूप में तैयार किया गया है. इसके अलावा आप दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने के साथ उसे फॉलो भी कर सकते हैं

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेस्ट इंडियन ऐप्स के ग्रैंड फिनाले को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. पीएम मोदी के इस ट्वीट के माध्यम उसमें जानकारी दी गई है कि आज इसके विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी. इन ऐप्स को एक प्रख्यात जूरी द्वारा चुना गया है और भारतीय टेक इनोवेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Share Now

\