Microsoft Hiring: माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी का मौका! क्लाउड इंजीनियर पद के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Microsoft Hiring: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की सीनियर डायरेक्टर प्रियंका वर्गदिया (Priyanka Vergadia) ने हाल ही में 'एक्स' पर यह घोषणा की है कि Azure टीम में नए उम्मीदवारों की भर्ती हो रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग गिटहब (github) और माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी क्षमताओं के साथ काम करने के इच्छुक हैं, वे इस ग्लोबल ब्लैक बेल्ट टीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस टीम में काम करने वाले उम्मीदवारों का मुख्य कार्य सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के पूरे चक्र को और अधिक सुव्यवस्थित करना होगा.

प्रियंका वर्गदिया ने यह भी बताया कि DevOps, DevSecOps, क्लाउड सॉल्यूशन डेवलपमेंट के अनुभव वाले उम्मीदवार, और जो लोग सेल्स या प्री-सेल्स के अनुभव रखते हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढें: CRIME: क्रिप्टोकरेंसी का खेल-माइक्रोसॉफ्ट के नाम पर फ्रॉड! दिल्ली के ‘बुकी’ ने अमेरिकी महिला को लगाया 3.3 करोड़ रुपये का चूना

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी का मौका

माइक्रोसॉफ्ट ब्राज़ील, फ्रांस, पश्चिमी यूरोप, इज़राइल, दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया और जापान सहित विभिन्न देशों के लिए भर्ती कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार प्रियंका वर्गदिया द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाओं और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के प्रयास का हिस्सा है. ऐसे में यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस क्षेत्र में अनुभव रखते हैं और माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करना चाहते हैं.