iPhone 14 में आई दिक्कत, SIM Not Supported का आ रहा मैसेज, Apple ने दी ये सलाह
ऐप्पल (Apple) ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि फोन में ऐसी समस्या क्यों आ रही है, हालांकि, कंपनी ने बग्स से बचने के लिए सलाह दी है.
iPhone 14 Users Receive 'Sim Card Not Supported' Message: Apple iPhone 14 के कुछ यूजर्स को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आईफोन यूजर्स को SIM Not Supported का मैसेज आ रहा है, जिसके बाद मोबाइल की स्क्रीन फ्रीज हो जा रही है. ऐपल कंपनी ने भी माना है कि लेटेस्ट आईफोन यूजर्स को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ रही है .WhatsApp Avatar Feature: वाट्सएप ने दिया प्रोफाइल पर अवतार लगाने का फीचर, अब यूजर्स को हो रही ये समस्या
हालांकि कंपनी ने कहा कि ये हार्डवेयर से जुड़ा मामला नहीं है. ऐपल ने अपने यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने की भी नसीहत दी है. आपको बता दें कि Apple कंपनी ने इस साल चार नए आईफोन (iphone) लॉन्च किए हैं, जो 14-सीरीज का हिस्सा हैं.
ऐपल (Apple) ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि फोन में ऐसी समस्या क्यों आ रही है, हालांकि, कंपनी ने बग्स से बचने के लिए सलाह दी है. अगर आपके फोन में इस तरह का कोई मैसेज आता है, तो आपको पॉपअप ते हटने तक इंतजार करना चाहिए. अगर पॉप-अप रिमूव नहीं होता है, तो यूजर्स को ऐपल स्टोर या ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर के यहां जाना चाहिए.
iPhone 13 के दाम हुए कम
iPhone 14 महज तीन दिन बाद यानी कि 16 सितंबर से मार्केट में बिकने लगेगा. आईफोन ने 10 सितंबर को ही आईफोन को मार्केट में लॉन्च किया था. आईफोन 14 (iPhone 14) के लॉन्च होने के बाद लोगों कि दीवानगी लगातार आईफोन 13 (iPhone 13) के लिए कम होती जा रही है. इसीलिए आईफोन 13 के दाम में गिरावट देखी गई है. आईफोन 13 के बेस वेरिएंट 128GB की कीमत 69,900 रुपये हैं.