Instagram Lite : धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी चला सकेंगे इंस्टाग्राम, जानिए और क्या-क्या फायदे होंगे
इंस्टाग्राम लाइट ऐप महज 2 एमबी का है, जबकि इस ऐप का रेगुलर वर्जन 30 एमबी का है. इंस्टाग्राम लाइट ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा क्योंकि ऐप का आईओएस वर्जन अभी के लिए योजनाबद्ध नहीं है. इंस्टाग्राम लाइट में ऐप के रेगुलर वर्जन की तरह ज्यादातर फीचर्स उपलब्ध हैं.
Instagram Lite: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने भारत (India) समेत दुनियाभर के 170 देशों में इसका लाइट वर्जन (Lite Version) लॉन्च कर दिया है. इस संबंध में फेसबुक ने कहा कि वह ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले समुदायों को कम से कम डेटा का उपयोग करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करने वाले ऐप के शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए 170 देशों में इंस्टाग्राम लाइट ऐप (Instagram Lite App) को रोल आउट कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम लाइट ऐप महज 2 एमबी का है, जबकि इस ऐप का रेगुलर वर्जन 30 एमबी का है. इंस्टाग्राम लाइट ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा क्योंकि ऐप का आईओएस वर्जन अभी के लिए योजनाबद्ध नहीं है. यह भी पढ़ें- अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम स्टोरीज, वीडियो और तस्वीरें ऐसे करें डाउनलोड.
इंस्टाग्राम लाइट में ऐप के रेगुलर वर्जन की तरह ज्यादातर फीचर्स उपलब्ध हैं. इस ऐप में शामिल फीचर्स में शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स है. परफॉर्मेंस को विश्वसनीय बनाए रखने के लिए, टीम ने बहुत से ओर्नेट, डेटा-समृद्ध एनीमेशन को हटा दिया है.
हालांकि, इसमें ऐसी विशेषताएं रखी गई हैं, जिसमें कम डेटा के साथ जीआईएफ और स्टिकर का आनंद भी लिया जा सकता है. इसमें कुछ ऐसे आइकन से भी छुटकारा मिला है, जो नए डिजिटल यूजर्स के लिए कुछ खास मायने नहीं रखते हैं. उल्लेखनीय है कि भारत में दिसंबर 2020 में नए इंस्टाग्राम लाइट ऐप का परीक्षण शुरू हुआ था.