Instagram Down: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर डाउन हुआ इंस्टाग्राम, गुस्साए यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत
दुनिया के कई देशों में एक बार फिर इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबर है. फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए इंस्टाग्राम को दुनिया भर में सबसे पाप्युलर सोशल नेटवर्किंग साइट माना जाता है. इंस्टाग्राम के डाउन होने के कारण यूजर्स खासा परेशान नजर आए. यहां तक कि इंस्टाग्राम डाउन होने से गुस्साए यूजर्स सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे.
Instagram Down: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर इंस्टाग्राम के डाउन (Instagram Down) होने की खबर है. दरअसल, फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) को दुनिया भर में सबसे पाप्युलर सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) माना जाता है. इंस्टाग्राम के डाउन होने के कारण यूजर्स खासा परेशान नजर आ रहे हैं. यहां तक कि इंस्टाग्राम डाउन होने से गुस्साए यूजर्स सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दुनिया भर के कई देशों में यूजर्स इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर कर रहे हैं और #instagramdown ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है. हालांकि इससे एक दिन पहले भी फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के डाउन होने की खबर आई थी.
दुनिया के कई हिस्सों में इंस्टाग्राम डाउन होने की वजह से यूजर्स फोटो और वीडियो शेयर नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण वे काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं यूजर्स ट्विटर पर ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं (Twitter Reactions) पर...
देखें प्रतिक्रियाएं
इंस्टाग्राम डाउन
यह भी पढ़ें: Instagram Down: दुनिया के कई देशों में डाउन हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स ट्विटर पर कर रहे शिकायत
ट्विटर पर नाराजगी
देखें ट्वीट-
बता दें कि गुरुवार को भी फेसबुक और ट्विटर के डाउन होने की खबर आई थी, जिसके चलते पूरे यूके के यूजर्स प्रभावित हुए थे. यूके के अलावा डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, हंगरी और पोलैंड के भी यूजर्स को ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग फोटोज और वीडियोज शेयर करने के लिए करते हैं.