नई दिल्ली: महत्वाकांक्षी भारत के स्मार्टफोन पर ज्यादा धन खर्च किए जाने का संकेत देते हुए उबर-प्रीमियम स्मार्टफोन खंड (एक लाख रुपये व उससे ऊपर) देश में 2019 में 23 फीसदी बढ़ा है। सीएमआर के 'मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट' के आंकड़ों के अनुसार, भारत में उबर-प्रीमियम सेगमेंट का निर्माण करने वाले एप्पल ने आईफोन 11प्रो और 11 प्रो मैक्स के साथ शिपमेंट में 85 फीसदी का योगदान दिया.
एप्पल का शिपमेंट कैलेंडर ईयर 2019 में पांच फीसदी बढ़ा है। आईफोन 11 प्रो मैक्स का साल में 42 फीसदी शिपमेंट है. एप्पल आईफोन 11 प्रो (64 जीबी) की मौजूदा कीमत 99,900 रुपये है, जबकि एप्पल आईफोन11 प्रो (256 जीबी) की अमेजन डॉट इन पर 1,10,900 रुपये में उपलब्ध है. यह भी पढ़े: Amazon Great Indian Sale: 5 बजट स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10 हजार से कम, लेकिन फीचर बेहद दमदार
एप्पल आईफोन 11 प्रो मैक्स (512जीबी) गोल्ड कलर में 1,41,900 रुपये का है, जबकि एप्पल आईफोन 11 प्रो मैक्स (256जीबी)1,21,900 रुपये का है. सैमसंग ने इस सुपर प्रीमियम सेगमेंट में 2019 में 15 फीसदी शिपमेंट का योगदान दिया है.