Honor 20 है बेहद खास, फीचर्स जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान

हॉनर 20 स्मार्टफोन कई खूबियों से भरपूर है. इसकी अहम खासियतों की बात करें तो यह होल-पंच सेल्फी कैमरे, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 और हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आता है.

Honor 20 (Photo Credit- @Honorglobal)

Huawei के सब-ब्रांड हॉनर (Honor) ने इस महीने अपने Honor 20 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. हॉनर 20 के साथ Honor 20 Pro और Honor 20i को भी लॉन्च किया गया था. हॉनर 20 स्मार्टफोन कई खूबियों से भरपूर है. इसकी अहम खासियतों की बात करें तो यह होल-पंच सेल्फी कैमरे, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 और हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आता है. Honor 20 को एक मात्र वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है. इसकी कीमत 32,999 रुपये है. इस फोन में भी किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है.

हुवावे (Huawei) ने गुरुवार घोषणा की है कि कंपनी की ऑनर 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ऐंड्रॉयड Q अपडेट मिलेगा. ऑनर इंडिया ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके यह जानकारी दी. कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी ऑनर के स्मार्टफोन्स को सिक्यॉरिटी पैच और ऐंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे. जो लोग ऑनर फोन खरीद चुके हैं या खरीदने वाले हैं, उन्हें हमेशा की तरह ऐप्स का एक्सेस मिलता रहेगा.

Honor 20 स्मार्टफोन की खूबियां

क्वाड कैमरा

Honor 20 में क्वाड कैमरा सेटअप है. Honor ने हॉनर 20 में चार रियर कैमरे दिए हैं. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ. कैमरा एआई इमेज स्टेबलाइजेशन और एआईएस सुपर नाइट मोड के साथ आता है. सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है. यह 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. चौथा सेंसर भी एफ/ 2.4 मैक्रो लैंस के साथ 2 मेगापिक्सल का है.

सेल्फी के लिए Honor 20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर है. यह 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ आता है. एआई कैमरा, एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी मोड और एआई कलर मोड भी इस फोन का हिस्सा हैं.

स्टोरेज

Honor 20 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं.

स्पेसिफिकेशन

Honor 20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर चलता है. इसमें 6.26 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑल-व्यू स्क्रीन है. यह पंच-होल डिज़ाइन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 412 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है. स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, जीपीयू टर्बो 3.0 है.

बैटरी

Honor 20 की बैटरी 3,750 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट की सुपरचार्ज टेक को सपोर्ट करता है। इसके बारे में 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज देने का दावा है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.25x73.97x7.87 मिलीमीटर है और वज़न 174 ग्राम.

साइड फिंगरप्रिंट सेंसर

Honor 20 की एक खास बात यह भी है कि इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है. इससे आपको फोन अनलॉक करने के लिए किसी प्रकार की जद्दोजहत नहीं करनी पड़ेगी. आप आसानी से टाइट ग्रिप के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन अनलॉक कर पाएंगे. साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी इस फोन में उपलब्ध है.

गेम

अगर आप गेम के शौकीन हैं तो Honor 20 आपकी इस उम्मीद पर भी खरा उतरेगा. क्योंकि यह AI- पावर्ड चिपसेट से संचालित होती है, Kirin 980 -world का पहला 7mm प्रोसेस मोबाइल फोन SoC चिपसेट है, जिसमें पहले की तरह का डुअल NPU डिजाइन और Cortex-A76 आर्किटेक्चर है. किरिन 980 जीपीयू टर्बो 3.0 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग तकनीक के साथ है. जीपीयू टर्बो तकनीक गेमिंग प्रदर्शन के लिए ऊर्जा की खपत को सक्षम बनाता है, जबकि किरिन चिपसेट स्मूथ गेमिंग अनुभव को सक्षम बनाता है.

Share Now

\