खुशखबरी! देश में Google Pay से मनी ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

हाल के दिनों में ऐसी खबरें आ रही थी कि देश में लोगों को अब गूगल पे के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर शुल्क देना पड़ेगा. इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय गूगल पे यूजर्स काफी परेशान हो गए थे. इस खबर के फैलने के बाद गूगल पे ने अब स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत में गूगल पे के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.

गूगल पे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 नवंबर: हाल के दिनों में ऐसी खबरें आ रही थी कि देश में लोगों को अब गूगल पे (Google Pay) के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर शुल्क देना पड़ेगा. इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय गूगल पे यूजर्स काफी परेशान हो गए थे. इस खबर के फैलने के बाद गूगल पे ने अब स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत में गूगल पे के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह शुल्क नियम अमेरिकी यूजर्स के लिए लागू किया गया है.

गूगल पे के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह शुल्क केवल अमेरिकी लोगों के लिए है. यह भारत में गूगल पे या गूगल पे फॉर बिजनेस एप पर लागू नहीं होता है. देश में बीते साल 2019 के आंकड़ों के अनुसार गूगल पे के कुल 6.7 करोड़ उपयोगकर्ता हैं. इस मनी ट्रांसफर एप के जरिए वार्षिक आधार पर कुल 110 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान हुआ है.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | सीसीआई का गूगल के खिलाफ जांच का आदेश, गूगल पे को लेकर अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप

बता दें कि पिछले सप्ताह गूगल (Google) ने घोषणा की थी कि अगले साल एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) पर नए गूगल पे ऐप की पेशकश करेगी और उसके बाद उपयोगकर्ता बेव ब्राउजर (Web Browser) के जरिए सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे तत्काल धन प्रेषण पर शुल्क भी लगाएगा.

Share Now

\