खुशखबरी! देश में Google Pay से मनी ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

हाल के दिनों में ऐसी खबरें आ रही थी कि देश में लोगों को अब गूगल पे के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर शुल्क देना पड़ेगा. इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय गूगल पे यूजर्स काफी परेशान हो गए थे. इस खबर के फैलने के बाद गूगल पे ने अब स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत में गूगल पे के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.

गूगल पे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 नवंबर: हाल के दिनों में ऐसी खबरें आ रही थी कि देश में लोगों को अब गूगल पे (Google Pay) के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर शुल्क देना पड़ेगा. इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय गूगल पे यूजर्स काफी परेशान हो गए थे. इस खबर के फैलने के बाद गूगल पे ने अब स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत में गूगल पे के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह शुल्क नियम अमेरिकी यूजर्स के लिए लागू किया गया है.

गूगल पे के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह शुल्क केवल अमेरिकी लोगों के लिए है. यह भारत में गूगल पे या गूगल पे फॉर बिजनेस एप पर लागू नहीं होता है. देश में बीते साल 2019 के आंकड़ों के अनुसार गूगल पे के कुल 6.7 करोड़ उपयोगकर्ता हैं. इस मनी ट्रांसफर एप के जरिए वार्षिक आधार पर कुल 110 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान हुआ है.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | सीसीआई का गूगल के खिलाफ जांच का आदेश, गूगल पे को लेकर अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप

बता दें कि पिछले सप्ताह गूगल (Google) ने घोषणा की थी कि अगले साल एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) पर नए गूगल पे ऐप की पेशकश करेगी और उसके बाद उपयोगकर्ता बेव ब्राउजर (Web Browser) के जरिए सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे तत्काल धन प्रेषण पर शुल्क भी लगाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\