Google आपके बिहेवियर के अलावा आपकी बातों पर भी ऐसे रखता है नजर!
शायद ही आप ये बात जानते होंगे कि गूगल (Google) आपके बिहेवियर के अलावा आपकी पर्सनल बातें भी सुनता है. ‘गूगल असिस्टेंट’ पर रिकॉर्ड किए जा रहे संदेशों को गूगल कॉन्ट्रेक्टर नियमित रूप से सुनते और उसकी समीक्षा करते हैं. इस बात को खुद गूगल ने भी माना है.
शायद ही आप ये बात जानते होंगे कि गूगल (Google) आपके बिहेवियर के अलावा आपकी पर्सनल बातें भी सुनता है. गूगल असिस्टेंट (Google assistant) पर रिकॉर्ड किए जा रहे संदेशों को गूगल कॉन्ट्रेक्टर नियमित रूप से सुनते और उसकी समीक्षा करते हैं जिससे वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को और बेहतर किया जा सके. इस बात का खुलसा खुद गूगल ने किया है.
दिग्गज टेक कंपनी ने माना कि उसका यूजर्स की रिकॉर्डिंग तक पहुंचना संभव है. दरअसल डच भाषा के कुछ ऑडियो लीक होने के बाद कंपनी ने यह बयान जारी किया. गूगल प्रोडक्ट प्रबंधक डेविड मोन्से ने गुरुवार को कहा, ‘‘ हम अपने सुरक्षा उपायों की पूरी समीक्षा कर रहे हैं ताकि दोबारा इस तरह का गलती न हो.’’
यह भी पढ़े- गूगल में अब लोकेशन हिस्ट्री को करें ऑटो-डिलीट
हालांकि गूगल ने कहा कि रिकॉर्डिंग के साथ किसी यूजर के खातों की जानकारी नहीं जुड़ी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो गूगल के लिए काम करने वाले तीसरे पक्ष यानी कॉन्ट्रैक्टर्स स्मार्टफोन, होम स्पीकर और सुरक्षा कैमरों पर गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आपकी सभी बात सुनी जा सकती है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह की रिकॉर्डिग से यूजर्स की गोपनीयता खतरे में पड़ रही है.
बेल्जियम के ब्रॉडकास्टर वीआरटी एनडब्ल्यूएस के अनुसार, गूगल होम स्पीकर के साथ यूजर्स की बातचीत रिकॉर्ड की जा रही है और ऑडियो क्लिप सब-कॉन्ट्रैक्टर्स को भेजे जा रहे हैं, जो गूगल की स्पीच रिकगनिशन में सुधार के लिए ऑडियो फाइलों को बाद में उपयोग करने के लिए ट्रांसक्रिप्ट कर रहे हैं.