नई दिल्ली: फोन खासकर स्मार्टफोन (Smartphone) की लता पूरी दुनिया के लिए एक समस्या बन गया है. हर कोई इससे छुटकारा पाना चाहता है. लेकिन इस लत से लोग चाहकर भी छुटकारा नहीं पा रहें है. लेकिन आज हम आपको स्मार्टफोन को एक साल छोड़ने को लेकर एक ऐसी खबर बताने जा रहे है. जिस खबर को सुनकर आप कुछ समय के लिए ख़ुशी से झुमने लगेंगे. दरअसल विटामिन वाटर (Vitamin water) नाम की एक कम्पनी है जो एक साल के लिए फोन छोड़ने वालों को 1 लाख डॉलर (करीब 71,000 रुपये) दे रही है.
बता दें कि कोका कोला (Coca-Cola) के स्वामित्व वाली कंपनी विटामिन वॉटर का वैसे तो स्मार्टफोन से कोई वास्ता नहीं है लेकिन कंपनी ने अपने मार्केटिंग कैंपेन के लिए स्मार्टफोन यूजर्स को टार्गेट किया है. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा प्लान. यह भी पढ़े: Reliance Jio का दिवाली धमाका: सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान और 100% कैशबैक का ऑफर
कंपनी ने इसके पीछे मुख्य बात यह जानना चाहती है कि क्या कोई बिना किसी फोन के रह सकता है या नहीं. एक तरह से कहें तो कंपनी की तरह से यह एक तरह के प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगित में शामिल होने के बाद कंपनी इस बात को जानने के लिए कि आप पर लाईडिटेक्टर टेस्ट करेगी और पता लगाएगी कि आपने फोन का इस्तेमाल किया है या नहीं. अगर आप फोन का इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं तो आपको इससे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि इसमें कोई कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़े: Lenovo का अबतक का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन 18 दिसंबर को होगा लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर्स
we tried to get Brandon to make this deal, but he is too busy – will you turn off your phone for a year instead? #NoPhoneForAYear #contest https://t.co/RVTF0gytnv pic.twitter.com/wFFTXl0PBX
— vitaminwater® (@vitaminwater) December 11, 2018
इस तरह से कर सकतें है अप्लाई
कंपनी ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लोग ट्विटर या इंस्टाग्राम के जरिए भाग ले सकते हैं. इसके लिए आपको #nophoneforayear और #contest लिखकर अपना पोस्ट करना होगा और विटामिन वॉटर को आपके कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बारे में पता चल जाएगा. इसके साथ आपको यह भी बताना होगा कि आप फोन को क्यू छोड़ रहे हैं. ऐसे में आपके पास जो समय बचेगा आप उस समय का इस्तेमाल कैसे करेंगे
इस दिन तक कर सकतें है अप्लाई
अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आपको 8 जनवरी, 2019 को 11:59PM से पहले आपको अप्लाई करना होगा. जिसके बाद कंपनी 22 जनवरी, 2019 तक एंट्रीज को फाइनल करेगा. जो भी लोग इसमें चुने जाएंगे उन्हें उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कॉन्टैक्ट किया जाएगा. इसके साथ आपको एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करना होगा कि आप 1 साल तक फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि कंपनी का कहना है कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला प्रतियोगी डेस्कटॉप और लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकता है. वहीं कंपनी का कहना है कि इस प्रतियोगिता के तहत अगर कोई व्यक्ति अगर सिर्फ 6 महीने भी बिना फोन के रह लेता है तो उसे 71 लाख रुपये मिल जाएंगे.