Year Ender 2022: IT नियम में बदलाव से लेकर ट्विटर के अधिग्रहण तक, 2022 में लगातार चर्चा में रहा Social Media

हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके सोशल मीडिया ने 2022 में कई उतार-चढ़ाव देखे.

(Photo Credit : Twitter)

Year Ender 2022, दिल्ली, 28 दिसंबर: हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके सोशल मीडिया ने 2022 में कई उतार-चढ़ाव देखे. इस दौरान अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया और वादा किया कि वे इस मंच को अधिक जवाबदेह बनाएंगे. उन्होंने डेटा सुरक्षा के लिए नए मानदंडों पर काम शुरू किया और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. Year Ender 2022: फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भारत बना विश्व का पॉवर हाउस, देशवासियों को मिल रही हैं सस्ती दवाएं

मेटा ने कहा कि वह अपने वैश्विक कार्यबल के 13 प्रतिशत या 11,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत और विज्ञापन आय पर दबाव के चलते ऐसा किया जा रहा है. मस्क ने सशुल्क सत्यापन, ट्विटर पर आजीवन प्रतिबंध खत्म करने और ट्विटर पोल के जरिये सुर्खियां बटोरीं. इस बीच, बीरियल जैसे नए ऐप्स ने इंस्टाग्राम क्लिक के अवास्तविक मानकों से ऊब चुके लोगों को रिझाया.

फीनिक्स लीगल के भागीदार प्रणव श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘2022 में दुनिया सामान्य स्थिति में आ गई, लेकिन उपयोगकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया मनोरंजन का प्रमुख स्रोत बना रहा.’’ टम्बलर ने टिप जार फीचर पेश किया और यूट्यूब ने क्रिएटर्स की सामग्री के लिए पैसे कमाने के नए तरीकों की घोषणा की. हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर सेल्फी छाई रही. यह भी पढ़ें: Medicines To Get Cheaper: देश में सस्ती होगी जरूरी दवाएं, Paracetamol जैसी 127 दवाओं की कीमतों की सीमा तय

नियामकीय पक्ष पर बात करें तो सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों के लिए आईटी नियमों में संशोधन किया. बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ एक साल के तीखे टकराव के बाद सरकार ने 2022 में डिजिटल और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए नियमों को कड़ा किया.

सरकार ने नियमों को अधिसूचित किया. अब सरकार विवादास्पद सामग्री पर ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंच के फैसले के खिलाफ उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए अपीलीय समिति का गठन करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\