Facebook और Instagram ने इन Emojis पर लगाया बैन, XXX पॉर्न कंटेंट पर रोक को लेकर उठाया गया कदम
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ने सेक्सुअल इमोजी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद एगप्लांट (बैंगन) और पीच (आड़ू) के इमोजी बैन कर दिए हैं.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ने सेक्सुअल इमोजी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद एगप्लांट (बैंगन) और पीच (आड़ू) के इमोजी बैन कर दिए हैं. इस बैन के बाद अब यूजर्स इन इमोजी का चाहकर भी इसका इस्तेमाल इन दोनों प्लैटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं कर पाएंगे. इस पर बैन लगाने के पीछे सोशल नेटवर्क्स का मकसद पॉर्न या इससे जुड़े कंटेंट को फैलने से रोकना है. इस बदलवा के तहत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम ने 'सजेस्टिव एलिमेंट्स' की कैटिगरी में आते हैं उनको बैन किया है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस फैसले के बाद यूजर्स के प्रतिक्रियाएं आई है. लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई अन्य समस्याएं जैसे नस्लवादी टिप्पणी आदि हैं. जो इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर होते रहते हैं. इन पर भी रोक लगाना चाहिए. हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस फैसले को लेकर कुछ लोगों ने स्वागत भी किया है. लोगों का कहना है कि इस तरह के इमोजी का इन सोशल प्लेटफॉर्म पर आना सेक्स एडिक्शन को बढ़ावा देता था. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स प्लेटफार्म पर सेक्सुअल इमोजी को लेकर प्रतिबंध लगाने से लोग इसके शिकार नहीं होंगे. यह भी पढ़े: दुनिया की पहली एनिमेटेड XXX स्टार है Jedy Vales, इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो जाने पर पोर्न वीडियो में आएगी नजर
बता दें कि इस नए गाइडलाइन्स के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब अगर कोई यूजर बैंगन, आड़ू या किसी भी अन्य क्सूएल इमोजी का इस्तेमाल किया तो उसका अकॉउंट बंद किया जा सकता हैं.