Elon Musk Goes All-Digital: अपना फोन नंबर छोड़ देंगे एलन मस्क, X पर ऑडियो-वीडियो कॉल से करेंगे बातचीत!
टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाले एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है. मस्क कुछ महीनों में अपना पुराना फोन नंबर बंद कर देंगे और सिर्फ X पर ही टेक्स्ट और ऑडियो/वीडियो कॉल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Elon Musk Switch to X App For All Communication: टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाले एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कुछ महीनों में वह अपना पुराना फोन नंबर बंद कर देंगे और सिर्फ X (पूर्व में ट्विटर) पर ही टेक्स्ट और ऑडियो/वीडियो कॉल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह कदम उनकी नई X एप्लीकेशन के कॉलिंग फीचर्स को बढ़ावा देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
अपने ट्वीट में मस्क ने लिखा, "कुछ महीनों में मैं अपना फोन नंबर बंद कर दूंगा और सिर्फ X का उपयोग टेक्स्ट और ऑडियो/वीडियो कॉल्स के लिए करूंगा. X को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था. पिछले साल मस्क ने इसे खरीदा था और तब से लगातार उसके फीचर्स में सुधार कर रहे हैं.
एलन मस्क का यह कदम कई मायनों में महत्वपूर्ण है. सबसे पहले, यह X ऐप को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा लगता है. मस्क खुद को इस प्लेटफॉर्म का चेहरा बनाकर लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दूसरा, यह इस बात का संकेत भी देता है कि मस्क टेक्स्ट और कॉल के लिए पारंपरिक फोन नेटवर्क से दूर जाना चाहते हैं. संभव है कि वह X के इन-बिल्ट कॉलिंग फीचर्स को इतना बेहतर बनाना चाहते हैं कि लोगों को किसी बाहरी ऐप या सेवा की जरूरत ही न पड़े.
X ऐप के कुछ नए फीचर्स
- एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल: X ने हाल ही में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर पहले केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था.
- एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेजिंग: X ऐप अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) प्रदान करता है, जिससे यूजर्स अपनी बातचीत को सुरक्षित रख सकते हैं.
- एडिट बटन: X ने यूजर्स को अपने ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा भी दी है. यह फीचर काफी समय से मांग में था.
- टिप्स: X ने टिप्स फीचर भी पेश किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को पैसे भेज सकते हैं.
- स्पेस: X ने स्पेस फीचर भी लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स ऑडियो चैट रूम बना सकते हैं और अन्य यूजर्स के साथ बातचीत कर सकते हैं.
- कम्युनिटी नोट्स: X ने कम्युनिटी नोट्स फीचर भी पेश किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स किसी भी ट्वीट पर टिप्पणी कर सकते हैं और उसे बेहतर बना सकते हैं.
- थ्रेड्स: X ने थ्रेड्स फीचर भी लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स एक ट्वीट के अंदर कई ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं,
- बुकमार्क: X ने बुकमार्क फीचर भी पेश किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स बाद में पढ़ने के लिए ट्वीट्स को बुकमार्क कर सकते हैं.