Earth Day Google Doodle 2021: अर्थ डे पर पृथ्वी को बचाने के लिए गूगल ने एनिमेटेड डूडल वीडियो बनाकर दिया ये शानदार मैसेज

आज 24 अप्रैल को पूरी दुनिया में अर्थ डे (Earth Day 2021) मनाया जा रहा है. आज के दिन को ख़ास बनाने के लिए गूगल (Google) ने एक शानदार डूडल (Doodle) बनाया है. जिसमें उन्होंने सभी को एक पेड़ लगाने का मैसेजे दिया है. इस डूडल में लोगों को ये समझाने की कोशिश की गई है कि हर जनरेशन द्वारा एक पेड़ लगाने से वो जिंदगी भर सभी को छाया फल और धूप देता है.

World Earth Day 2021 (Photo Credits: Google)

आज 24 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व अर्थ डे (Earth Day 2021)  मनाया जा रहा है. आज के दिन को ख़ास बनाने के लिए गूगल (Google) ने एक शानदार डूडल (Doodle) बनाया है. जिसमें उन्होंने सभी को एक पेड़ लगाने का मैसेजे दिया है. इस डूडल में लोगों को ये समझाने की कोशिश की गई है कि हर जनरेशन द्वारा एक पेड़ लगाने से वो जिंदगी भर सभी को छाया फल और धूप देता है. इसलिए परिवार के हर सदस्य को एक पेड़ जरुर लगाना चाहिए. डूडल के होमपेज पर दिखाई दे रहा है कि एक महिला पेड़ के नीचे बैठकर किताब पढ़ती हुई दिखाई दे रही है. जबकि उसकी बेटी पौधे की देखभाल करती हुई दिखाई दे रही है. डूडल का यह वीडियो लोगों को अपने युवाओं को पेड़ लगाने के लिए सिखा रहा है, इसमें एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक एक सबक दिया गया है. यह भी पढ़ें: Earth Day 2019: धरती की संरक्षा के लिए जरूरी है हर हाथ का साथ, जानें कैसे...

"इस साल अर्थ डे पर डूडल वीडियो में प्रकाश डाला गया है कि हर कोई बीज को एक उज्जवल भविष्य के रूप में कैसे रोप सकता है. जिस ग्रह को हम घर कहते हैं, वह जीवन का पोषण करता है और आश्चर्य को प्रेरित करता है. हमारा पर्यावरण हमें बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करता है, जिसका एहसान हमें पेड़ लगाकर चुकाना चाहिए. आज के वीडियो डूडल में प्राकृतिक आवासों पर विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए हैं, जिनमें से कई तरीके हैं जो हम अपनी पीढ़ियों को और भविष्य की पीढ़ियों को पृथ्वी को स्वस्थ रखने के ‪लिए पेड़ लगाने को प्रोत्साहित कर सकते हैं.

इस अर्थ डे पर या हर दिन हमें लोगों को हमारी पृथ्वी को रिस्टोर करने के लिए रोज एक छोटा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. आज के अर्थ डे गूगल डूडल को विस्कॉन्सिन के अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन (Gaylord Nelson) द्वारा बनाया गया है. बता दें कि पहली बार अर्थ डे 22 अप्रैल, 1970 को मनाया गया था, जब लगभग 20 मिलियन अमेरिकियों ने स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण के लिए देश भर में सड़कों पर कदम रखा.

Share Now

\