Cyberpunk 2077 गेम की ग्लोबल लॉन्चिंग की घोषणा, यहां जानिए पूरी डिटेल

साइबरपंक 2077 का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि गेम साइबर कल लॉन्च होने जा रहा है. इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी CD Projekt ने बेहतरीन गेम साइबरपंक की घोषणा पहले ही कर रखी है. यह गेम 10 दिसंबर को रात 12 बजे लॉन्च होने वाला है.

साइबरपंक (Photo Credits-Twitter)

साइबरपंक 2077 (Cyberpunk 2077) का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि गेम साइबर कल लॉन्च होने जा रहा है. इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी CD Projekt ने बेहतरीन गेम साइबरपंक की घोषणा पहले ही कर रखी है. यह गेम 10 दिसंबर को रात 12 बजे लॉन्च होने वाला है.

बता दें कि साइबरपंक गेम कंप्यूटर और गूगल Stadia खिलाड़ियों के लिए गुरूवार यानि कल 10 दिसंबर को रात 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है. जबकि साइबरपंक 2077 गेम की प्री लोडिंग मंगलवार को ही एक्सबॉक्स वन, एक्सबॉक्स सीरीज सहित पीएस5 यूजर्स के लिए शुरू हुई है. साइबरपंक 2077 रेडइंजन तकनीक इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी है. यह भी पढ़ें-WhatsApp Carts से मिलेगा बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस, ऐसे करें इस्तेमाल

साइबरपंक 2077 का ट्वीट-

वहीं भारत में इसका रिलीज टाइम कल शाम साढ़े 5 बजे का है. प्ले स्टेशन और एक्सबॉक्स वन वर्शन के खिलाड़ियों को साइबरपंक का एक्सेस कल रात 12 बजे मिलेगा. हाल ह में इसके डेवलपर्स ने न्यू गेम प्ले ट्रेलर लॉन्च किया जिसमें यह गेम प्ले स्टेशन 4 प्रो और प्ले स्टेशन 5 पर कैसे दिखेगा यह दर्शा रहा था. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वन प्लस ने पिछले महीने ही साइबरपंक 2077 एडिशन लॉन्च किया था.

Share Now

\