COVID-19 Prevention Google Doodle: 'कोविड रोकथाम' के एहतियाती उपायों को लेकर गूगल ने बनाया खास डूडल, बताया मास्क का महत्व नहीं हुआ है कम
कोविड-19 की बेकाबु होती रफ्तार के बीच एक बीच फिर सर्च इंजिन गूगल ने खास डूडल कोविड-19 रोकथाम को लेकर समर्पित किया है. अपने डूडल के जरिए गूगल फिर से लोगों को मास्क पहनें, जिंदगी बचाएं का महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया है.
COVID-19 Prevention Google Doodle: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है और दिन-ब-दिन यह महामारी विकराल होती जा रही है. कोविड-19 (COVID-19) की बेकाबु होती रफ्तार के बीच एक बार फिर सर्च इंजिन गूगल ने खास डूडल (Google Doodle) कोविड-19 रोकथाम (COVID-19 Prevention) को लेकर समर्पित किया है. अपने डूडल के जरिए गूगल फिर से लोगों को मास्क पहनें, जिंदगी बचाएं (Wear a Mask Save Lives) का महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया है. गूगल डूडल के हर अफ्लाबेट के जरिए मास्क (Mask) पहनने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया है. इस एनिमेटेड डूडस में सभी अल्फाबेट को मास्क से कवर किया गया है और आखिर में हर अल्फाबेट को दूर करके लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है.
बता दें कि गूगल अक्सर किसी शख्सियत को याद करने, किसी खास दिन का जश्न मनाने या लोगों को जागरूक करने के मकसद से खास और मजेदार डूडल बनाता है. पिछले साल भी कोरोना काल में लगातार गूगल अपने डूडल के जरिए कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान जाहिर कर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा था. अब कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर से गूगल ने लोगों को कोविड-19 रोकथाम से जुड़े एहतियाती उपाय बताए हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: टाटा हेल्थ के नाम पर 'COVID-19 Three Stages' इलाज का व्हाट्सएप मैसेज इस साल फिर आया सामने, जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
गूगल ने अपने डूडल के जरिए लोगों को एक बार फिर मास्क की एहमियत से रूबरू कराया है और अपने डूडल के जरिए 'वियर ए मास्क, सेव लाइव्स' यानी मास्क पहनिए और जिंदगियां बचाइए का संदेश दिया है. इसके साथ ही कहा है कि फेस को कवर करें, अपने हाथों को धोएं और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा डूडल में कोविड-19 से बचाव के कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए हैं.
कोविड-19 रोकथाम के उपाय
- अपने हाथों को साबुन और पानी या फिर अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से बार-बार साफ करें.
- अगर कोई खांसता या छींकता है तो ऐसे व्यक्ति से सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाएं.
- अगर सामाजिक दूरी बनाए रखना मुमकिन न हो तो ऐसे में मास्क जरूर पहनें.
- हाथों को धोए बिना अपनी आंख, नाक और मुंह को छुने से बचें.
- छींकते या खांसते समय अपनी नाक और मुंह को टिशू या फिर अपनी कोहनी से ढकें.
- अस्वस्थ महसूस करने या बीमार होने पर बाहर निकलने के बजाय घर पर रहकर आराम करें.
- अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है तो फौरन डॉक्टर से परामर्श लें.
अपनी स्वास्थ्य प्रदाता संस्था से पहले ही संपर्क कर लें, ताकि वह आपको बता सकें कि इलाज के लिए कहां जाना है. आपकी यह सतर्कता आपका बचाव करने के अलावा वायरस और अन्य संक्रमणों को फैलने से रोकने में मददगार साबित हो सकती है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Second Wave: क्या महाराष्ट्र समेत अन्य जगहों पर कोरोना की सेकेंड वेव शुरु हो गई है? जानें डॉक्टर इसे ज्यादा घातक क्यों बता रहे हैं?
मास्क जरूर पहनें
कोरोना महामारी के दौरान मास्क पहनना बेहद जरूरी है. दरअसल, मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरे लोगों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिलती है. हालांकि सिर्फ मास्क लगाकर कोविड-19 से बचा नहीं जा सकता है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को साफ करना जरूरी है, इसलिए कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दी गई सलाह का पालन करें.