हाल ही में Jio और Airtel जैसी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं. ऐसी स्थिति में कई ग्राहक अपना नंबर BSNL में पोर्ट कर रहे हैं. इसके पीछे कारण है कि बीएसएनएल (BSNL) बहुत ही सस्ते रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है.
तो अगर आप बहुत महंगा रिचार्ज प्लान नहीं लेना चाहते, तो BSNL के बहुत ही सस्ते रिचार्ज प्लान का फ़ायदा उठा सकते हैं. इससे आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा और आपको किसी तरह की टेंशन भी नहीं होगी. तो अगर आप भी किसी सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो BSNL के रिचार्ज प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
बीएसएनएल (BSNL) के नए 4G सिम की बिक्री भी बढ़ गई है. कंपनी अपने नेटवर्क पर स्विच करने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. आइए यहा जानते हैं, अगर आप बीएसएनएल नेटवर्क पर स्विच करते हैं, तो आपको क्या फायदा होगा?
BSNL Recharge Plans-
अगर आप एनुअल रिचार्ज के तौर पर एक अच्छा ऑप्शन देख रहे हैं तो बीएसएनएल का 13 महीने वाला प्लान अपना सकते हैं. 2399 रुपये का प्लान 395 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्रीपेड प्लान में हाई स्पीड के साथ रोजाना 2GB डेटा की सुविधा मिलती है.
BSNL ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने पोर्टफोलियो को कई सारे कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है. इसमें ग्राहकों के लिए सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स शामिल हैं. कंपनी की लिस्ट में एक साल और इससे ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान्स मिलते हैं.
भारत संचार निगम लिमिटेड अभी देश के कुछ सर्किल में 4G सर्विस ऑफर कर रही है. अगले महीने पूरे देश में कंपनी 4G सेवा शुरू कर सकती है.