BSNL ने जारी किया Jio से भी सस्ता प्लान, 18 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग

18 रुपये के वाउचर के अलावा कंपनी ने STV 1801, STV 1201 और STV 601 को भी पेश किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इनमें एक निश्चित डेटा अमाउंट के साथ-साथ 18% तक ज्यादा टॉक टाइम दिया जाएगा.

BSNL ने जारी किया Jio से भी सस्ता प्लान, 18 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग
बीएसएनएल (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 18 रुपये का एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) अपनी 18वीं सालगिरह के मौके पर उतारा है. इसे पूरे देश के लिए उतारा गया है. बता दें कि 18 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड वीडियो कॉल के साथ 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. BSNL ने अपने इस प्लान को दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा है. बीएसएनएल के इस प्लान की भिड़ंत बाजार में पहले से मौजूद Jio के 19 रुपये वाले प्लान से होगी।

18 रुपये के वाउचर के अलावा कंपनी ने STV 1801, STV 1201 और STV 601 को भी पेश किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इनमें एक निश्चित डेटा अमाउंट के साथ-साथ 18% तक ज्यादा टॉक टाइम दिया जाएगा. हालांकि 18 रुपये वाला प्लान इनमें सबमें सबसे खास है क्योंकि इसमें ग्राहकों को दो दिनों के लिए बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. यह भी पढ़े-4G के बाद रिलायंस जियो 5G लाने की तैयारी में, 2020 में आने की संभावना

इसके अलावा कंपनी ने अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की भी जानकारी दी है जिसे अनलिमिटेड डेटा के फायदे के तौर पर ही देखा जा सकता है. ग्राहक BSNL के इस प्लान का फायदा 1 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक उठा सकते हैं.

बता दें BSNL की स्थापना 18 साल पहले 1 अक्टूबर साल 2000 में हुई थी. BSNL के इस प्लान की तुलना जियो के 19 रुपये वाले प्लान से करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉल, 0.15GB डेटा और 20 SMS दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की ही है. बीएसएनएल ने ये प्लान अपने सभी सर्किल के लिए जारी किया है.


संबंधित खबरें

Social Media will be Banned for Children in India: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारत में भी बच्चों के लिए सोशल मीडिया होगा बैन, जानें क्यों उठाया यह कदम?

नया नियम: सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के बच्चों को लेनी होगी माता-पिता की अनुमति, भारत में पेरेंटल कंसेंट होगा अनिवार्य

New UPI Scam: बैंक बैलेंस चेक करते ही खाली हो सकता है अकाउंट, मार्केट में आया नया स्‍कैम; जानें इससे बचने के तरीके

White Collar Jobs: भारत में व्हाइट कॉलर भर्तियां 9 प्रतिशत बढ़ी, एआई और एमएल की मांग सबसे अधिक; रिपोर्ट

\