Facebook Ignored Hate Speech by BJP: भाजपा-RSS के साथ मिलीभगत के आरोपों पर फेसबुक प्रवक्ता ने दी सफाई, कहा- हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर हम लगाते हैं रोक

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इस मसले पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच घमासान शुरू है. फेसबुक पर भाजपा-आरएसएस के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है. दरअसल यह पूरा विवाद तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह की एक कथित फेसबुक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ है.

Facebook Ignored Hate Speech by BJP: भाजपा-RSS के साथ मिलीभगत के आरोपों पर फेसबुक प्रवक्ता ने दी सफाई, कहा- हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर हम लगाते हैं रोक
भारत में फेसबुक के नियमों पर राजनीतिक बहस (Photo Credits: IANS/File Image)

नई दिल्ली, 17 अगस्त. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इस मसले पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच घमासान शुरू है. फेसबुक पर भाजपा-आरएसएस के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है. दरअसल यह पूरा विवाद तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह की एक कथित फेसबुक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ है. इस मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं पुरे मसले के बीच फेसबुक का भी बयान सामने आया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हम हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर रोक लगाते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि हम ऐसे स्पीच और कंटेंट पर पूरी तरह से रोक लगाते हैं जो हिंसा भड़काते हैं. साथ ही हम इसे विश्व स्तर पर किसी की राजनीतिक पार्टी की परवाह किये बिना इन नीतियों को लागू करते हैं. हमारी तरफ से निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इसकी ऑडिट भी की जाती हैं. यह भी पढ़ें-Facebook Ignored Hate Speech by BJP: WSJ की रिपोर्ट के बाद भारत में फेसबुक के नियमों पर राजनीतिक बहस शुरू, असदुद्दीन ओवैसी, दिग्विजय सिंह, शशि थरूर ने कही ये बात

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि यह विवाद शुरू तब हुआ जब अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने भड़काऊ भाषण के नियमों के तहत भारतीय जनता पार्टी के नेता पर एक्शन नहीं लिया था. अमेरिकी अखबार ने आगे कहा कि फेसबुक को डर था कि इससे भारत में उसके ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है.


संबंधित खबरें

नेता प्रतिपक्ष के रूप में कितने खरे उतरे राहुल गांधी? जाति जनगणना, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर खींचा सबका ध्यान

Bihar Election 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बिहार आगमन पर गिरिराज सिंह ने कहा- इंडी गठबंधन के कुकृत्यों को बताएंगे

Rahul Gandhi Visit To Bhubaneswar: कांग्रेस की रैली के लिए 11 जुलाई को ओडिशा आएंगे राहुल गांधी, भुवनेश्वर में तैयारी तेज

Bihar Assembly Elections 2025: पटना में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, नेता बोले- बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

\