Elon Musk: एलन मस्क की बड़ी घोषणा, X के इन यूजर्स को फ्री में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स (View Tweet)
एलन मस्क ने बताया कि जिन एक्स यूजर्स के पास 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स फॉलोअर्स हैं उन्हें एक्स प्रीमियम का और 5,000 फॉलोअर्स वालों को प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
Elon Musk: सोशल साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने 28 मार्च यानी आज सुबह एक्स पर बताया- जिन एक्स यूजर्स के पास 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स या फॉलोअर्स हैं, उन्हें एक्स प्रीमियम का और 5,000 फॉलोअर्स वालों को प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
बता दें, एक्स की प्रीमियम सर्विस में कंटेंट मोनेटाइजेशन, एक घंटे तक पोस्ट एडिट फीचर्स, 25,000 कैरेक्टर तक में पोस्ट करने और 3 घंटे तक के वीडियो को अपलोड करने की सुविधा मिलती है. वहीं, प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम सर्विस की पूरी सुविधी का साथ-साथ ब्लू टिक भी मिलता है.
ये भी पढ़ें: Sam Altman on Elon Musk: एलन मस्क ने सोचा था ओपनएआई फेल हो जाएगी- सैम ऑल्टमैन
प्रीमियम और प्रीमियम प्लस अकाउंट के बीच क्या है अंतर?
प्रीमियम अकाउंट: इसअकाउंट पर ब्लू चेक, सीमित विज्ञापन, मोनेटाइजेशन, लंबे रिप्लाई, ID वेरिफिकेशन और स्टूडियो जैसी सुविधा मिलती हैं.
प्रीमियम प्लस: इस अकाउंट में प्रीमियम के सभी फीचर्स और बिना विज्ञापन की टाइमलाइन, आर्टिकल और ग्रोक का एक्सेस मिलता है.