सैमसंग की तर्ज पर Apple भी लाएगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, ब्लू प्रिंट तैयार
आजकल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में खूब होड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब लुक, डिजाइन और कीमत को लेकर इस तरीके होड़ लगी हो...
आजकल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में खूब होड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब लुक, डिजाइन और कीमत को लेकर इस तरीके होड़ लगी हो. अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार सभी कंपनियां एक दूसरे के आइडिया पर काम करके मार्केट में अपनी पैठ जमाने की जुगत में जुटी रहती हैं. दरअसल, खबर है कि Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद, अब अमेरिका की जानी मानी कंपनी Apple ने पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में एक मुड़ने वाले स्मार्टफोन का ब्लूप्रिंट जारी किया है.
बताया जा रहा है कि यह ऐपल द्वारा फोल्डेबल डिवाइस बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. बता दें कि यह जानकारी द वर्ज की एक रिपोर्ट में दी गई है. रिपोर्ट में पेटेंट आवेदन में हिंग्स के साथ डिस्प्ले का भी जिक्र किया गया है, जो आधे या तिहाई हिस्से पर मुड़ सकता है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन से लेकर टैबलेट और लैपटॉप, वेयरेबल्स या मोबाइल अक्सेसरीज बनाने के लिए किया जा सकता है.
यानी कि एप्पल ने सैमसंग के आइडिए पर काम जरुर किया लेकिन एक कदम उससे आगे कदम बढ़कर एप्पल ने सैमसंग के लिए मार्केट में मुश्किलों का अंबार खड़ा कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले साल से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि एप्पल साल 2020 में फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है, जो कि टैबलेट का काम भी करेगा.
यह भी पढ़ें: फोन लवर्स के लिए गुड न्यूज: Vivo iQOO फोल्डेबल फोन 1 मार्च को होगा लांच, होंगे ये शानदार फीचर्स
हालांकि, दावा ये भी किया जा रहा है कि एप्पल कंपनी इस प्रोडक्ट पर कंपनी पिछले साल यानी कि 2018 के अक्टूबर महीनें से ही काम कर रही है. और अभी पेटेंट आवेदन दाखिल करने का केवल यह मतलब है कि इस प्लान पर काम चल रहा है और अभी तक मंजूर नहीं किया गया है.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोल्डेबल स्मार्टफोन के ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया.
बाजार में जिसकी जिसकी कीमत 1.41 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी की और से आई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सैमसंग का फोल्डेबल फोन चार कलर वेरियंट में आएगा. इतना ही सबसे ज्यादा इस स्मार्टफोन को जो खास बनाता है वो है इसमें दिए जाने वाले 6 कैमरे. अबतक का किसी भी कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 6 कैमरे दिए जा रहे हैं. इसके अलावा फ्रंट साइड पर भी तीन कैमरे दिये जा रहे हैं.