ऐपल ने लांच किया आईफोन एसई का नया वर्जन, जानें क्या है कीमत

विश्वविख्यात अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने बुधवार यानि आज आईफोन एसई का अगला वर्जन लांच कर किया है. भारत में इसकी कीमत 42,500 रुपये से शुरू होगी. इसे दो वेरिएंट में बेचा जाएगा. बेस वेरिएंट में 64GB की स्टोरेज होगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज दी गई है. कंपनी ने इस मोबाइल फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: विश्वविख्यात अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने बुधवार यानि आज आईफोन एसई (iPhone SE) का अगला वर्जन लांच कर किया है. भारत में इसकी कीमत 42,500 रुपये से शुरू होगी. इसे दो वेरिएंट में बेचा जाएगा. बेस वेरिएंट में 64GB की स्टोरेज होगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज दी गई है. कंपनी ने इस मोबाइल फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस मोबाइल फोन में 4.7 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है.

बात करें कैमरा के बारे में तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक रियर कैमरा दिया है जो 12 मेगापिक्सल का है. आईफोन एसई 2020 की बॉडी में एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनिय और ड्यूरेबल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट और बैक में यही मेटेरियल यूज किया गया है.

यह भी पढ़ें- ऐपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर Jonathan Ive ने दिया इस्तीफा, कंपनी को 9 बिलियन डॉलर का हुआ घाटा

कंपनी ने इस मोबाइल में Qi सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. ये फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने कहा है कि 30 मिनट में आप इस स्मार्टफोन को 50% तक चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है. इनमें एक ई-सिम होगा जबकि दूसरा फिजिकल सिम लगा सकते हैं.

Share Now

\