Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च, जानें भारत, अमेरिका और दूसरे देशों में क्या हैं कीमत
Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार मॉडल्स- iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और एक नया iPhone Air शामिल हैं. कंपनी ने भारत, अमेरिका, और यूके जैसे कई देशों के लिए इनकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया है. भारत में इस सीरीज की शुरुआती कीमत ₹82,900 रखी गई है.
टेक की दुनिया का सबसे बड़ा लॉन्च हो चुका है. Apple ने कैलिफोर्निया में अपने शानदार "Awe Dropping" इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. इस साल कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं. इनमें रेगुलर iPhone 17, पावरफुल iPhone 17 Pro, सबसे महंगा iPhone 17 Pro Max, और एक बिलकुल नया, पतला और हल्का मॉडल- iPhone Air शामिल है.
इस आर्टिकल में हम इन नए आईफोन्स के फीचर्स की नहीं, बल्कि इनकी कीमतों की बात करेंगे. आइए जानते हैं कि भारत, अमेरिका, यूके, कनाडा और यूएई में इन मॉडल्स को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.
भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमतें (Prices in India)
- iPhone 17: इसकी शुरुआती कीमत ₹82,900 है.
- iPhone 17 Pro: इसकी कीमत ₹1,34,900 से शुरू होती है.
- iPhone 17 Pro Max: इसकी शुरुआती कीमत ₹1,49,900 है.
- iPhone Air: इस नए मॉडल की कीमत ₹1,19,900 से शुरू होती है.
अमेरिका (US) में कीमतें
- iPhone 17: $799 से शुरू.
- iPhone 17 Pro: $1,099 से शुरू.
- iPhone 17 Pro Max: $1,199 से शुरू.
- iPhone Air: $999 से शुरू.
यूके (UK) में कीमतें
- iPhone 17: £799 से शुरू.
- iPhone 17 Pro: £1,099 से शुरू.
- iPhone 17 Pro Max: £1,199 से शुरू.
- iPhone Air: £999 से शुरू.
कनाडा (Canada) में कीमतें
- iPhone 17: CAD 1,129 से शुरू.
- iPhone 17 Pro: CAD 1,599 से शुरू.
- iPhone 17 Pro Max: CAD 1,749 से शुरू.
- iPhone Air: CAD 1,449 से शुरू.
यूएई (UAE) में कीमतें
- iPhone 17: AED 3,399 से शुरू.
- iPhone 17 Pro: AED 4,699 से शुरू.
- iPhone 17 Pro Max: AED 5,099 से शुरू.
- iPhone Air: AED 4,299 से शुरू.
Tags
संबंधित खबरें
iPhone 17: एप्पल आईफोन 17 एयर और 17 सीरीज के अन्य मॉडल्स की भारत में मांग मजबूत, फेस्टिव सीजन से मिला बूस्ट
Apple Event: iPhone 17, AirPods 3 Pro और नई वॉच हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
Apple Event 2025: आज होगा iPhone 17 लॉन्च, जानिए कहां हैं भारत में सबसे ज्यादा आईफोन के दीवाने
iPhone 17 इस दिन होगा लॉन्च, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप! होश उड़ा देंगे इसके नए फीचर्स
\