एप्पल ने लॉन्च किया iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max; कीमत और खासियत जानकर बन जाएंगे फैन
आखिरकार दुनियाभर के लोगों का iPhone 11 के लॉन्च होने का इंतजार खत्म हुआ. टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल ने आईफोन 11 सीरीज के तीन मॉडल लॉन्च कर दिए है.
सैन फ्रांसिस्को: आखिरकार दुनियाभर के लोगों का आईफोन 11 (iPhone 11) के लॉन्च होने का इंतजार खत्म हुआ. टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) ने आईफोन 11 सीरीज के तीन मॉडल लॉन्च कर दिए है. क्यूपर्टिनो की कंपनी ने अपने वार्षिक आईफोन इवेंट के दौरान iPhone 11, iPhone 11 प्रो और iPhone 11 प्रो मैक्स पेश किया. यह इवेंट कैलीफोर्निया में स्थित कंपनी के मुख्यालय के एप्पल पार्क में हुआ.
iPhone 11: इसमें 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है. इसमें दो कैमरे (12 मेगापिक्सल) दिए गए हैं. एक वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा है. कैमरे से 4K क्वालिटी का वीडियो भी कैप्चर किया जा सकता है. साथ ही सेल्फी कैमरे के साथ स्लो मोशन वीडियो भी बनाया जा सकता है. यह छह नए कलर में लॉन्च हुआ है. इसका बैटरी बैकअप iPhone XR से बेहतर है. साथ ही इसका ग्राफिक्स भी यूजर्स को खास अनुभव देगा. iPhone 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर होगी.
iPhone 11 Pro: इसमें ट्रिपल-कैमरा दिया गया है. इसका मेन कैमरा, अल्ट्रा वाइड कैमरा और जूम लेंस कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. तीनों कैमरों से 4K वीडियो भी शूट किए जा सकते हैं. इसके साथ ही मैट फिनिश के साथ ग्लास बॉडी दी गई है. कंपनी ने इसे एक नए ग्रीन मिडनाइट कलर में पेश किया है. iPhone 11 Pro दो स्क्रीन साइज 5.8-इंच और 6.5-इंच OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने फास्ट चार्जिंग फीचर भी शामिल किया है. साथ ही डीप फ्यूजन मोड भी दिया गया है. नए वीडियो एडिटिंग टूल्स भी दिया गया है. बाजार में iPhone 11 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर होगी.
iPhone 11 Pro Max: यह कंपनी का अब तक का सबसे बढ़िया आईफोन मॉडल है. 4K वीडियो शूट क्षमता के साथ बहुत पावरफुल कैमरा दिया गया है. iPhone 11 Pro की तरह ही ये भी दो स्क्रीन साइज 5.8-इंच और 6.5-इंच OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ खरीदी जा सकती है. हालांकि इसकी बैटरी लाइफ दूसरे अन्य मॉडल की तुलना में कम से कम पांच घंटे ज्यादा होगी. कंपनी ने बताया कि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर होगी.
यहां देखें इवेंट-