Android 10, पिक्सल के लिए 3 सितंबर को होगी जारी: रिपोर्ट
एंड्रॉयड का अगला वर्शन एंड्रायड 10 के पिक्सल स्मार्टफोनों के लिए 3 सितंबर को जारी होने की उम्मीद है. एंड्रॉयड ओएस का नाम पिछले दस साल से कंपनी किसी न किसी मिठाई के नाम पर रखती थी, लेकिन इस बार इस प्रचलन को तोड़ने हुए कंपनी ने एंड्रॉयड के नए वर्शन का नाम एंड्रॉयड 10 रखा है.
सैन फ्रांसिस्को : एंड्रॉयड (Android) का अगला वर्शन एंड्रायड 10 (Android 10) के पिक्सल स्मार्टफोनों के लिए 3 सितंबर को जारी होने की उम्मीद है. समाचार वेबसाइट फोन एरेना की रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि एंड्रॉयड 10 अपडेट ना सिर्फ पिक्सल 3ए, पिक्सल 3ए एक्सएल, पिक्सल 3 और पिक्सल 3एक्सएल स्मार्टफोन्स के लिए जारी होगी, बल्कि इसे पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन्स के लिए भी जारी किया जाएगा.
गूगल अक्टूबर के अंत में अपने पिक्सल सीरीज के दो नए फोन- पिक्सल 4 और पिक्सल 4एक्सएल जारी करेगी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही 3डी फेस अनलॉक माड्यूल भी होंगे.
यह भी पढ़ें : Whatsapp पर ऐसे कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स ही उठा सकेंगे इस फीचर का लाभ
एंड्रॉयड ओएस का नाम पिछले दस साल से कंपनी किसी न किसी मिठाई के नाम पर रखती थी, लेकिन इस बार इस प्रचलन को तोड़ने हुए कंपनी ने एंड्रॉयड के नए वर्शन का नाम एंड्रॉयड 10 रखा है.