एयरटेल अपने यूजर्स को देगा यह नया तोहफा, 'Shaw Academy' के साथ की साझेदारी
भारती एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन कोर्स तक मुफ्त पहुंच देने के लिए एडु-टेक प्लेटफार्म शॉ एकेडमी के साथ साझेदारी की है. शॉ एकेडमी विकसित हो रही व्यावहारिक कौशलों व विषयों पर केंद्रित कोर्स का संचालन करती है. इसमें संगीत, फोटोग्राफी, भाषा, फिटनेस, वित्तीय व्यापार जैसे कोर्स शामिल हैं.
नई दिल्ली : भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन कोर्स तक मुफ्त पहुंच देने के लिए एडु-टेक प्लेटफार्म शॉ एकेडमी (Shaw Academy) के साथ साझेदारी की है. एयरटेल ने एक बयान में कहा, " अपने नए एयरटेल थैंक्स कार्यक्रम के तहत रोमांचक फायदों को तेजी से विस्तार देने के हिस्से के तौर पर भारतीय एयरटेल (एयरटेल) ने अब आयरिश व भारत स्थित वैश्विक एडटेक शॉ एकेडमी के साथ साझेदारी की है जिससे अपने मोबाइल उपभोक्ताओं को ऑनलाइन लोकप्रिय कोर्स की पेशकश कर सके."
इसमें कहा गया है, "एयरटेल प्लेटिनम उपभोक्ताओं एक साल के कोर्स की मुफ्त पहुंच 6,000 रुपये में मिलेगी, जो कि उनके प्लान बेनफिट का हिस्सा होगी." शॉ एकेडमी विकसित हो रही व्यावहारिक कौशलों व विषयों पर केंद्रित कोर्स का संचालन करती है. इसमें संगीत, फोटोग्राफी, भाषा, फिटनेस, वित्तीय व्यापार जैसे कोर्स शामिल हैं.