1-800-ChatGPT: अब WhatsApp पर कर सकेंगे ChatGPT का इस्तेमाल; जानें कैसे करें इस्तेमाल

OpenAI का पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT अब वॉट्सऐप यूजर्स के ल‍िए भी उपलब्‍ध है. ओपनएआई की ओर से वॉट्सऐप इंटीग्रेशन को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है. ओपनएआई ने चैटजीपीटी का सपोर्ट अब वॉट्सऐप पर भी दे दिया है.

ChatGPT On WhatsApp | X/@OpenAI

1-800-ChatGPT: OpenAI का पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT अब वॉट्सऐप यूजर्स के ल‍िए भी उपलब्‍ध है. ओपनएआई की ओर से वॉट्सऐप इंटीग्रेशन को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है. ओपनएआई ने चैटजीपीटी का सपोर्ट अब वॉट्सऐप पर भी दे दिया है. अगर आप वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए बस छोटा सा प्रॉसेस फॉलो करना होगा. कंपनी की तरफ से एक नंबर शेयर किया गया है जिसे डायल करने के बाद आप अपने वॉट्सऐप पर ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं.

India Mobile Users: भारत में मोबाइल यूज करने वालों की संख्या बढ़कर 115.12 करोड़ हुई, मोदी सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी.

OpenAI की तरफ से एक ऑफिशियल नंबर शेयर किया गया है. यूजर्स 1-800-CHATGPT के जरिए एआई चैटबॉट से बातचीत कर पाएंगे. फिलहाल यह ऑप्शन सिर्फ कनाडा और अमेरिकी यूजर्स के लिए है. अब आप इस सेवा का लाभ उठाकर ChatGPT के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं, चाहे वह चैट के जरिए हो या फोन कॉल के माध्यम से. इस नंबर को डायल करके अमेरिकी यूजर्स हर महीने 15 मिनट की फ्री कॉल कर पाएंगे. फोन कॉल फीचर में एडवांस्ड वॉइस मोड फीचर दिया गया है.

ChatGPT का WhatsApp पर इस्‍तेमाल कैसे करें

OpenAI की तरफ से बताया गया कि अगर यूजर्स वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए यूजर्स को बस 1-800-242-8478 टाइप करना होगा और फिर इसे अपने कॉन्टैक्ट में सेव करना पड़ेगा. साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स OpenAI सपोर्ट पेज पर क्यूआर कोड स्कैन करके चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्या है 1-800-ChatGPT?

1-800-ChatGPT OpenAI की एक नई सर्विस है, जो ChatGPT को WhatsApp और फोन कॉल के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के लिए और अधिक सुलभ बनाती है. इस सेवा की सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने या किसी खास ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है.

Share Now

\