Online Shopping During Festive Sale: त्योहारी सेल के दौरान हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के फोन, वर्क-फ्रॉम-होम और स्टडी-फ्रॉम-होम के लिए बढ़ी मांग

एक बार फिर स्मार्टफोन्स किफायती कीमतों और नए लॉन्च हुए मॉडलों के कारण 7 दिन की अवधि (15-21 अक्टूबर) में कुल फेस्टिव सेल के 47 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया. बेंगलुरु स्थित मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर के अनुसार, फेस्टिव सेल के पहले सप्ताह में ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर हर मिनट 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के स्मार्टफोन बेचे गए.

Online shopping (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: एक बार फिर स्मार्टफोन्स (Smartphone) ने किफायती कीमतों और नए लॉन्च हुए मॉडलों के कारण 7 दिन की अवधि (15-21 अक्टूबर) में कुल फेस्टिव सेल (Festive Sale) के 47 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया. बेंगलुरु स्थित मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर (Market Research Firm Redseer) के अनुसार, फेस्टिव सेल के पहले सप्ताह में ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर हर मिनट 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के स्मार्टफोन बेचे गए.

रेडसीर कंसल्टिंग के निदेशक मृगांक गुटगुटिया ने कहा, "कई पहलुओं में यह वास्तव में भारतीय ई-कामर्स (E-commerce) के लिए एक फेस्टिवल ऑफ फर्स्ट है जो इसके भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा." पिछले साल की तरह फैशन श्रेणी को इस बार में सेल में बड़ा योगदान नहीं रहा, इसकी सेल 14 फीसदी ही रही. रिपोर्ट में कहा गया है, "घर और होम फर्निशिंग्स वाली श्रेणियों में नतीजे अच्छे रहे. इसमें वर्क-फ्रॉम-होम और स्टडी-फ्रॉम-होम के लिए बुनियादी चीजों की मांग ज्यादा रही."

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Diwali Sale 2020: फ्लिप्कार्ट बिग दिवाली सेल पर पोको C3, Vivo V20, iPhone XR, LG G8X जैसे और भी कई स्मार्टफोन्स पर बम्पर ऑफर

फोन को लेकर बात करें तो स्मार्टफोन ब्रांड एमआई इंडिया (Smartphone Brand Mi India) ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम प्लेटफार्मों पर 7 दिन की फेस्टिवल सेल में 50 लाख हैंडसेट बेचे. वहीं चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने फ्लिपकार्ट पर इसी अवधि में 10 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे. फ्लिपकार्ट ने पहले कहा था कि मोबाइल श्रेणी में प्लेटफॉर्म ने ग्राहकों की संख्या में दोगुनी वृद्धि दर्ज की है. स्मार्टफोन के प्रीमियम सेगमेंट में 3.2 गुना की वृद्धि देखी गई, जिसमें मुख्य रूप से एप्पल, गूगल और सैगसंग के फोन शामिल हैं.

Share Now

\