साल 2022 अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर है, इस गुजरते साल की तमाम खट्टी-मीठी स्मृतियों के साथ हम सभी नववर्ष 2023 के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त हैं. जहां तक इस गुजरते वर्ष की सुखद स्मृतियों की बात करें तो, इस वर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने भी खेल जगत में अपना परचम खूब लहराया है, विश्व में अपनी पहचान बनाई है. अलबत्ता टी-20 विश्व कप क्रिकेट में अवश्य भारतीय खिलाड़ियों ने हमें निराश किया, लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स और थॉमस कप जैसे इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की बुरी स्मृतियों को धो डाला है. आइए जानते हैं, साल 2022 में खेल जगत में भारतीय खिलाड़ियों की यादगार स्मृतियां...
विराट कोहली ने छोड़ी क्रिकेट की कप्तानी!
इस वर्ष जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला 2-1 गंवाने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दिया था, उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान की बागडोर सौंपी गई, लेकिन जहां तक विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात है, तो वह भारत के सफलतम टेस्ट क्रिकेट कप्तानों में एक हैं. विराट कोहली ने अपने 68 टेस्ट मैचों में 40 मैचों में जीत दर्ज की है, 17 में हार और 11 ड्रॉ रहे हैं. इस तरह उनका जीत का प्रतिशत 58.82 प्रतिशत रहा.
इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 चैंपियन बना भारत:
इस वर्ष अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट कप 2022 का खिताब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दम-खम पर जीता है. नार्थ साउथ में खेले गये यश ढुल की कप्तानी में फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था. इस जीत के साथ ही अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में पांचवीं बार (पूर्व में 2000, 2008, 2012 और 2018 में) विजेता बनी थी.
महिला विश्व कप 2022 पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
इस वर्ष हुए आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की टीम को 71 रनों से हराकर विश्व कप को अपने नाम किया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने सातवीं बार चैंपियनशिप जीत कर रिकॉर्ड बनाया है.
थॉमस कपः भारत ने दिखाया अपना दमखम
बैंकाक में आयोजित थॉमस कप प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष की बैडमिंटन टीम ने फाइनल मैच में 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को 3-0 से हरा कर खेल प्रेमियों को हैरान कर दिया था. भारतीय टीम के लिए यह विजय इसलिए भी शानदार थी कि थॉमस कप पर पहली बार भारत ने कब्जा किया था. गौरतलब है कि 43 वर्ष पूर्व भारत ने थॉमस कप के सेमी फाइनल तक का सफर तय किया था.
गुजरात टाइटन्स बनी आईपीएल चैंपियन!
आईपीएल की नई-नवेली टीम गुजरात टाइटन्स को हार्दिक पंड्या की शानदार कप्तानी की बदौलत आईपीएल की 15वीं सीजन पर कब्जा जमाया. अहमदाबाद स्थित भव्यतम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा किया. इस मुकाबले की अहम बात यह थी कि गुजरात टाइटन्स ने जहां पहले ही अटेम्प्ट में खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को दूसरी बार खिताब फाइनल जीतने से वंचित रह गई.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता निकहत ने!
वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप मुकाबले में भारत की निकहत ने 52 किग्रा वजन वाले वर्ग में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से हराकर बड़ा उलट-फेर करते हुए खिताब पर कब्जा जमा कर अपनी धाक बनाई. वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पर कब्जा करने वाली निकहत पांचवीं बार भारतीय महिला बॉक्सर रही हैं. यहां बता दें कि इस चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से एमसी मैरीकॉम ने छठी बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
नीरज चोपड़ा ने जीता विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक!
जुलाई 2022 में अमेरिका के यूजीन में हुई विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर रजत पदक हासिल किया है. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले 2003 में विश्व चैम्पियनशिप में महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में पदक जीत चुकी हैं.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का परचम!
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय एथलीटों ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 61 मेडल हासिल किया, जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. इस शानदार प्रदर्शन में भारत ने चौथा स्थान प्राप्त किया. बता दें कि मेडल टैली में 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ऑस्ट्रेलिया शिखर पर रहा.
एशिया कप पर श्रीलंका का कब्जा!
दुबई में आयोजित एशिया कप क्रिकेट 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसके साथ ही श्रीलंका ने छठी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर एक रिकॉर्ड बनाया. इस प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी.
टी20 विश्व कप में चैंपियन बना इंग्लैंड!
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 का खिताब इस बार जोस बटलर की शानदार कप्तानी की बदौलत इंग्लैंड के खाते में गया. मेलबोर्न में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर चैम्पियनशिप जीता था. इससे पहले साल 2010 में भी इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में चैम्पियनशिप पर कब्जा किया था. इस टूर्नामेंट में भारत को इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी हार मिली थी.