
मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में कल यानी 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन (Women's Premier League Auction) का आयोजित किया जाएगा. यहां 5 फ्रेंचाइजी कुल 409 प्लेयर्स में से अपनी-अपनी टीम चुनेंगी. हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ होंगे और ये टीमें अपनी स्क्वाड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसी होंगी, जिनकी कीमत करोड़ों में जा सकती है. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम किन खिलाड़ियों को मिल सकता है. महिला प्रीमियर लीग के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 1116 प्लेयर्स ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने से चूक गईं. उससे पहले 6 ऑलराउंडर जिसपर सबकी निगाहें होगी और जिनके लिए करोड़ो की बोली लग सकती है. यह भी पढ़ें: आज मुंबई में लगेगी महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली, यहां देखें नीलामी की तैयारीयों का वीडियो
दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा एक बहुत अच्छी ऑलराउंड खिलाड़ी हैं, जो कई अलग-अलग टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए खेल चुकी हैं. वह एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और मध्यक्रम में रन भी बना सकती हैं. दीप्ति के नाम टी20 इंटरनेशनल में 914 रन (106 स्ट्राइक रेट) और 97 विकेट (6.12 इकॉनमी रेट) है. दीप्ति कप्तानी की प्रबल दावेदार हैं, जिन्होंने पिछले साल एक टी20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुआई की थी. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. जो WPL की सबसे महंगी श्रेणी है.
ऐश्ली गार्डनर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गार्डनर दुनिया के शीर्ष आलराउंडरों में शामिल हैं. वह एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे बल्लेबाज भी हैं, और किसी भी बल्लेबाजी क्रम में समान रूप से प्रभावी हैं. T20 क्रिकेट में 1069 रन (133 स्ट्राइक रेट) और 48 विकेट (6.23 इकॉनमी) हैं. उन्होंने नीलामी से दो दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी 5 विकेट झटके थे और अब उनके नाम की काफी चर्चा हो रही है. उनके लिए बेस प्राइस 50 लाख रुपये है.
टाहलिया मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर मैक्ग्रा एक ऐसी खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकती हैं. वह हाल ही में अच्छी फॉर्म में खेल रही हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड अभी भी खुद के लिए बोलता है. 22 टी20 मैचों में मैक्ग्रा ने 61 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 557 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए 7.53 इकॉनमी से 13 विकेट भी लिए हैं. मैक्ग्रा का बेस प्राइस 50 लाख है
एलिस पैरी
एलिस पेरी अब तक की सबसे महान महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं, और उन्हें हमेशा उनकी उपलब्धियों के लिए याद किया जाएगा. पिछले साल कुछ दिक्कतों से उबरने के बाद पैरी टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा खेल रही हैं और उनका रिकॉर्ड कमाल का है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1515 रन (112 स्ट्राइक रेट) और 120 विकेट (5.84 इकॉनमी) हैं. और उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है.
नैट सिवर
नैट सीवर क्रिकेट के बहुत अच्छी और सफ� btn-clear" onclick="close_search_form(this)" title="Close Search" src="https://hife.latestly.com/images/login-back.png" alt="Close" />