महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक लीग की उलती गिनती भी शुरू हो गई है. इस लीग की शुरूआत आज यानी 4 मार्च से होने वाली है. पहले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. लीग के सभी मैच मुंबई (Mumbai) के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा हैं महिला क्रिकेट का महाकुंभ, कब कहां और कैसे देखें मैच; जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास हैं. ऐसे में सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1एचडी’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी फैंस देख सकेंगे. फैस इस टूर्नामेंट को Disney+ Hotstar पर नहीं देख पाएंगे लेकिन दर्शको के लिए खुशखबरी यही है कि जिओ सिनेमा App पर आप फ्री में देख पाएंगे.
WPL 2023 Disney+ Hotstar पर क्यों उपलब्ध नहीं होगा?
इस साल की शुरुआत में, जनवरी में, Viacom18 ने महिला प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए 951 करोड़ रुपये खर्च किए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच साल (2023-27) के लिए वायकॉम18 को अधिकार बेचे थे. बीसीसीआई प्रत्येक खेल के लिए 7.09 करोड़ रुपये की भारी कमाई करेगा. इस विकास के साथ, अब यह ज्ञात है कि Viacom18 का स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क WPL 2023 में मैचों का लाइव प्रसारण प्रदान करेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए, प्रशंसक JioCinema ऐप और वेबसाइट का उल्लेख कर सकते हैं.
उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग 4 मार्च को शुरू होने वाली है, इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस और बेथ मूनी की गुजरात जाइंट्स के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ होगी। कौन शीर्ष आएगा? जानने के लिए Sports18 और JioCinema के साथ बने रहें!