मुंबई: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत ने शानदार शुरुआत की है. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत को मेडल दिलाकर शानदार शुरुआत की. मीराबाई चानू की इस जीत पर सोशल मीडिया (Social media) पर उन्हें खूब बधाई भी मिली. उनके साथ भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक (Priya Malik) की भी चर्चा होने लगी और वह सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं. लोग प्रिया मलिक को बधाई देने लगे. भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक ने हंगरी (Hungary) में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में गोल्ड मेडल (Gold medal) जीता है. World Cadet Wrestling Championship: प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर रचा इतिहास
बता दें कि ट्विटर यूजर्स प्रिया मलिक को बधाई देते हुए गड़बड़ी कर दिए. लोगों ने प्रिया मलिक की एक तस्वीर साझा की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई दी. जबकि, प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बूडापेस्ट में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो भार वर्ग में किया. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
Sorry not Olympics … but we are still super proud of you 👏🏼 🥇🇮🇳 https://t.co/nUT9PN9YyJ
— Vatsal Sheth (@shethvatsal) July 25, 2021
Sorry, should have checked before my earlier tweet, but was too overcome with joy 😄 Priya Malik won Gold at the World wrestling Championships ! Onwards and upwards 👏👏👏👏👏🙂
— Milind Usha Soman (@milindrunning) July 25, 2021
First Gold medal 🥇 for India 🇮🇳 . Proud moment for all of Us .
The Wrestling Champion .
🔸 Congratulations #priyamalik pic.twitter.com/pECRufsMu0
— NOMAN.SHAIKH (@noman4IYC) July 25, 2021
So proud of you Priya Malik ❣️
For winning first Gold Medal for our Nation#Cheer4India pic.twitter.com/mlvagwYEc6
— Pranav Kumar (@pinkupranav) July 24, 2021
प्रिया मलिक हरियाणा के जींद जिले की निवासी हैं. वह चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की स्टूडेंट हैं. प्रिया के पिता जयभगवान निडानी इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुके हैं. प्रिया मलिक 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक और उसी साल दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था.
टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से इस बार के ओलंपिक खेलों में कुल 127 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 49 फीसदी महिलायें हैं और 51 फीसदी पुरुष एथलीट हैं. ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह भारत का सबसे बड़ा दल है. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे.