World Boxing Championships: मैरी कॉम ने सेमीफाइल में बनाई जगह, कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से दी मात

भारत की महान महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 51 किलोग्राम भार वर्ग में 5-0 से मात देते हुए सेमीफाइल मैच के लिए अपना टिकट कटा लिया है.

एमसी मैरी कॉम (Photo Credits: Getty Images)

भारत की महान महिला मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom) ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया (Colombia) की इंग्रिट वालेंसिया (Ingrit Valencia) को 51 किलोग्राम भार वर्ग में 5-0 से मात देते हुए सेमीफाइल मैच के लिए अपना टिकट कटा लिया है. बता दें कि इससे पहले मैरी कॉम ने मंगलवार को थाईलैंड की जुटामास चिटपोग को 5-0 से मात देते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था.

बता दें कि भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम का यह विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आठवां मेडल है. 36 वर्षीय मैरी कॉम 51 किलोग्राम भार वर्ग में पहली बार खेल रही है. इससे पहले वह विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छह मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने सन 2018 में नई दिल्ली में अपना आखिरी विश्व चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा मैरी कॉम के पास एक एशियाई खेल स्वर्ण पदक, चार एशियाई चैंपियनशिप स्वर्ण पदक और एक राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण है. यह भी पढ़ें- पदक जीतकर आलोचकों को चुप करना चाहती हैं मैरी कॉम

वहीं भारत के लिए आज 48 किलो भारवर्ग में मुक्केबाज मंजू भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिरकत करने के लिए उतरेंगी. मंजू का मुकाबला वर्ल्ड की नंबर वन मुक्केबाज कोरिया की किम हेयांग मी के साथ है.

Share Now

\