World Athletics Championships: मेडल जितने पर बोले नीरज चोपड़ा- हवा के चलते हुई परेशानी, GOLD की भूख बनी रहेगी...
नीरज चोपड़ा (Photo Credits: Twitter)

Neeraj Chopra, World Athletics Championships: ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है. नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम किया. Neeraj Chopra Wins Silver Medal: नीरज चोपड़ा को PM मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई, देश में जश्न का माहौल

जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन अपना बेस्ट देने की हर कोशिश करता रहूंगा. मुकाबला कड़ा था, बहुत कुछ सीखने को मिला. नीरज ने कहा "मैं हमेशा से बोलता आया हूं कि हर एथलीट का दिन था. पीटर्स ने अच्छा किया, आज पीटर्स का दिन था. सभी ने दमखम लगाया. हमने भी काफी कोशिश की. टफ कॉम्पटिशन था. आज के खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला है.

जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि सिल्वर की काफी खुशी है. अलग से कोई रणनीति नहीं थी. क्वालिफिकेशन राउंड में काफी अच्छी थ्रो थी. हर दिन अलग होता है. हमेशा वैसा रिजल्ट नहीं मिलता जैसा हम सोचते हैं, यह बेहद कठिन मुकाबला था, हमने कमबैक किया और सिल्वर जीता. एंडरसन पीटर्स की थ्रो काफी अच्छी थी. उन्होंने कहा कि हर बार गोल्ड नहीं आ सकता. स्पोर्ट्स में हमेशा अप-डाउन हो सकता है. मैं हमेशा बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.