
Kabaddi World Cup 2025 Live Streaming: कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के चार शहरों - बर्मिंघम, कोवेंट्री, वॉल्सल और वॉल्वरहैम्प्टन में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 10 टीमें और महिला वर्ग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह भव्य टूर्नामेंट 17 मार्च 2025 को शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला 23 मार्च 2025 को खेला जाएगा. भारत की पुरुष और महिला कबड्डी टीम दोनों ही टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन हैं. भारत की पुरुष टीम ने अपने खिताब बचाव के अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए इटली को 64-22 से हराया. 'एनिमल' के रणबीर कपूर के अंदाज में दिखे एमएस धोनी ने की स्टार की मिमिक्री, संदीप रेड्डी वांगा के साथ नए एड में मचाया धमाल, देखें वीडियो
पुरुष और महिला टीम का ग्रुप डिटेल्स
पुरुष कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारत की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स और हांगकांग (चीन) की टीमें शामिल हैं. वहीं, महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ग्रुप डी में है, जहां उसे वेल्स और पोलैंड का सामना करना होगा.
कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 मैच शेड्यूल
- वॉल्वरहैम्प्टन में मैच: 17 मार्च, 18 मार्च, 22 मार्च और 23 मार्च
- कोवेंट्री में मैच: 19 मार्च- बर्मिंघम में मैच: 20 मार्च
- वॉल्सल में मैच: 21 मार्च
भारत में कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें?
भारत में कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के प्रसारण अधिकार डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) के पास हैं. भारतीय दर्शक डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर पुरुष और महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
भारत में कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ऑनलाइन देखने के लिए कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग ओलंपिक्स चैनल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। फैंस Olympics.com वेबसाइट और डीडी स्पोर्ट्स के जरिए कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.