Ind vs Aus 3rd Test 2021: मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी खबर, ये बड़ा खिलाडी हुआ फिट

आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.

Ind vs Aus 3rd Test 2021: मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी खबर, ये बड़ा खिलाडी हुआ फिट
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

सिडनी, 6 जनवरी: आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Pen) ने कहा है सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) गुरुवार से सिडनी (Sydney) क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. नवंबर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में चोट लगने के कारण वार्नर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे. पेन ने बुधवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा, "जाहिर सी बात है कि है कि वार्नर खेलेंगे और कुछ ऐसी चर्चाएं हैं जो पहले होनी चाहिए थी. वार्नर शानदार खिलाड़ी हैं. वह बेहद ऊर्जा लेकर आते हैं और अपने आस-पास के लोगों में आत्मविश्वास भर देते हैं."

उन्होंने कहा, "अगर वह आते हैं और अपना खेल खेलते हैं तो वह विपक्षी टीम पर दबाव डालते हैं. चाहे वे किसी के खिलाफ भी खेल रहे हो. जब वार्नर होते हैं तो हम एक शानदार टीम सदस्य होते हैं क्योंकि वह रन करते हैं. वह हमारे मध्य क्रम को बचाकर रखते हैं. हमारे पास मार्नश लाबुशैन, स्टीव स्मिथ हैं, और जब गेंदबाज थक जाते हैं तो इनका होना हमारे लिए फायदेमंद होता है. वार्नर हमारे लिए बड़ा रोल निभाते हैं और वह पूरे साल अच्छा खेलते हैं."

यह भी पढ़े:  जब वार्नर खेलता है तो हमारी टीम बेहतर होती है : पेन

पेन ने कहा कि वार्नर टीम में काफी ऊर्जा लेकर आते हैं और टीम पर प्रभाव डालते हैं. पेन ने कहा, "वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको आप टीम में चाहते हैं. उनके पास करने को काफी कुछ होता है. वह बेहद उर्जावान हैं. काफी पेशेवर हैं और मैं हमेशा उनके साथ खेलना पसंद करता हूं." चार टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है.


संबंधित खबरें

New Zealand Women vs Sri Lanka Women, 1st T20I Match Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज होगा घमासान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Mumbai Beat Gujarat, WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स से होगा खिताबी जंग; यहां देखें MI W बनाम GG W मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand Women vs Sri Lanka Women T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\