Pro Kabaddi League 2019: इन नए चेहरों के साथ मैदान में उतरेगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम
वीवो प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत होने में महज 3 दिन और शेष रह गए हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बात करें हरियाणा स्टीलर्स की तो अपने पहले सीजन में ही प्ले-ऑफ तक पहुंचने वाली यह टीम बाद के संस्करणों में दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी, लेकिन इस बार यह टीम कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है.
VIVO Pro Kabaddi League 2019: वीवो प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत होने में महज 3 दिन और शेष रह गए हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बात करें हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) की तो अपने पहले सीजन में ही प्ले-ऑफ तक पहुंचने वाली यह टीम बाद के संस्करणों में दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी. लेकिन हरियाणा ने इस बार ऐसे कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया है, जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि यह टीम खिताब के आखिरी दौर तक पहुंचने में कामयाब हो सकती है.
इस बार हरियाणा स्टीलर्स ने रेडर प्रशांत कुमार राय, विनय और सुभाष नरवाल जैसे खिलाड़ियों को अपने खेमें में शामिल करने में कामयाब रही. बता दें कि हरियाणा ने प्रशांत कुमार राय को इस सीजन की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 77 लाख रुपये में खरीदा है.
यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi 2019 Time Table and Schedule: यहां पढ़ें प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का पूरा शेड्यूल
टीम ने रेडर विकास खंडोला और डिफेंडर कुलदीप सिंह को रिटेन किया था. 19 साल के रेडर विनय और सुभाष नरवाल को न्यू यंग प्लेअर्स (एनवाईपी) से लाया गया है. नीलामी के पहले दिन हरियाणा स्टीलर्स ने एक खिलाड़ी चुना जबकि दूसरे दिन उसने अपने हिस्से में 12 खिलाड़ी जोड़े.विकास ने सीजन-5 में हरियाणा स्टीलर्स के लिए नौ मैचों में 58 रेड अंक जुटाए थे, जिनमें 16 डू-ऑर-डाई रेड्स शामिल हैं. बीते सीजन विकास ने 22 मैचों में कुल 177 अंक हासिल किए. कुलदीप 49 टैकल अंकों के साथ उनके सबसे अच्छे डिफेंडर रहे थे.
डिफेंडर रवि कुमार हरियाणा टीम द्वारा चुने गए पहले खिलाड़ी थे. 26 वर्षीय रवि ने बीते सीजन पुनेरी पल्टन के लिए धूम मचाया था और अब 20 लाख रुपये कीमत पर हरियाणा के लिए खेलते दिखेंगे. नीलामी के दूसरे दिन टीम ने प्रशांत सहित कुल 13 खिलाड़ियों को चुना. 34 साल के प्रशांत ने बीते सीजन में यूपी योद्धा के लिए 21 मैचों में 147 अंक जुटाए थे. सीजन-5 में वह स्टीलर्स के लिए 16 मैचों में 80 अंक जुटाने में सफल रहे थे.
वहीं बात करें विदेशी खिलाड़ियों की तो हरियाणा स्टीलर्स ने टिन फोनचू को 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. वह बीते सीजन में चोट के कारण मैट पर उतर नहीं पाए थे लेकिन इस सीजन थाईलैंड का यह डिफेंडर अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार है.
जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के सीईओ मुस्तफा घोष ने कहा कि इस सीजन ध्यान एक ऐसी टीम बनाने पर होगा जिसमें गहराई हो. उन्होंने कहा, "हम लंबे सीजन के लिए एक ऐसी टीम बनाने पर ध्यान दे रहे हैं जिसमें संतुलन हो. चोट हमेशा अपना किरदार निभाती हैं और बीते सीजन हमने यह बात नोटिस की है और इससे सीखा भी है. हमारे पास एक ऐसी टीम है जो प्रतिभाशाली है. साथ ही हमारे पास आने वाले सीजन की तैयारी करने के लिए अच्छा खासा समय है.