प्रशंसक को 'भारत छोड़ो' बोलते वक्त विराट कोहली ने खोया संयम: विश्वनाथन आनंद

पांच बार के शतरंज विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है कि 'भारत छोड़ो' बयान देते समय क्रिकेटर विराट कोहली अपना संयम खो बैठे . आनंद ने टाटा स्टील चेस इंडिया 2018 के दौरान आईएएनएस से कहा, "मैं समझता हूं कि वह संयम खो बैठे.

विराट कोहली (Photo Credit-IANS)

कोलकाता: पांच बार के शतरंज विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है कि 'भारत छोड़ो' बयान देते समय क्रिकेटर विराट कोहली अपना संयम खो बैठे . आनंद ने टाटा स्टील चेस इंडिया 2018 के दौरान आईएएनएस से कहा, "मैं समझता हूं कि वह संयम खो बैठे. वह थोड़े भावुक हो गए और जो उनके दिमाग पहली बार आया, उसे बोल दिया."

कोहली ने जिस अंदाज में एक प्रशंसक को यह बयान दिया, उसके प्रति असहमति जताते हुए आनंद ने हंसते हुए कहा, "उन्हें इस चीज को सबसे पहले मानना चाहिए कि उनके विदेश में भी प्रशंसक हैं और उन्हें इस वजह से अपने-अपने देशों को छोड़कर भारत आने की जरूरत नहीं है."

कोहली ने अपने 30वें जन्मदिन पर 'विराट कोहली ऑफिशियल ऐप' लांच किया था. इस दौरान एक प्रशंसक ने उनसे बातचीत में भारतीय टीम के बजाय इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया टीम को महत्व दिया था. कोहली ने प्रशंसक से कहा कि यदि वे भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.

आनंद ने कहा, "मुझे लगता है कि वह एक कमजोर क्षण में पकड़े गए. मुझे ऐसा ही लगता है. वह थोड़ा संवेदनशील महसूस कर रहे थे, शायद अच्छे मूड में नहीं थे और फिर यह सवाल आ गया जिसके कारण वह संयम खो बैठे."

उन्होंने कहा, "सवाल तब सामने आया जब वह पूरी तरह से संयम में नहीं थे और थोड़ा नाराज हो गए. मुझे ऐसा ही लगा." यह भी पढ़े- आलोचना के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देश छोड़ने वाले बयान पर दी सफाई

कोहली ने बाद में इस मामले पर अपनी सफाई दी और कहा कि उनकी इस बात को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाना चाहिए.

कोहली ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे लगता है कि ट्रोलिंग करना मेरे लिए नहीं है दोस्तों, मैं खुद ट्रोल होने से ही संतुष्ट हूं. मैंने सिर्फ ये बताने की कोशिश की थी कि कैसे 'इन भारतीयों' शब्द को उस कमेंट (प्रशंसक के) में लिखा गया था, और कुछ नहीं. मैं भी पसंद की आजादी के पक्ष में हूं. दोस्तों त्योहार का आनंद लें और शांत रहें. सबको प्यार."

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard: वडोदरा में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 301 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल ने की शानदार बल्लेबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Score Update: वडोदरा में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? वडोदरा में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\